इन दिनों आस्ट्रेलिया में जोर – शोर से टी 20 वर्ल्ड कप चल रहा है। जिसमें सभी टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है। वहीं इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) पर जानलेवा हमला हुआ। बता दें कि इस हमले में इमरान को गोली लगी है। हालांकि पैर में गोली लगने की वजह से उनकी जान बाल – बाल बच गई।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) पर हमला होने से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने इमरान खान पर हुए हमले की निंदा की है।
इमरान खान पर हुए हमले की बाबर ने की निंदा

दरअसल इमरान खान (Imran Khan) पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए बाबर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि,
“इमरान खान पर हुए इस कायराना हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। अल्लाह से दुआ है कि वो कप्तान को सुरक्षित रखें और हमारे प्यारे पाकिस्तान की सुरक्षा करें…. आमीन।”
शोएब अख्तर ने की इमरान खान की सलामती की दुआ

बता दें कि बाबर के अलावा पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी इमरान खान (Imran Khan) पर हुए हमले की निंदा की थी और उनकी अच्छी सेहत की कामना की थी। बाबर और शोएब के साथ ही वसीम अकरम भी उन तमाम लोगों में से एक हैं, जिन्होंने इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और अपने पूर्व कप्तान की सलामती की दुआ मांगी है।
आजादी मार्च में पूर्व प्रधानमंत्री पर हुआ हमला

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और कप्तान इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों आजादी मार्च निकाल रहे हैं। इस दौरान ही उनके गोली मारी गई है। जब इमरान खान पर गोली चलाई गई तो उनके साथ उस समय कुछ समर्थक भी वहां मौजूद थे। किस्तान के गुजरांवाला के अल्ला हू चौक पर इस हमले को अंजाम दिया गया।
खबरों के अनुसार इस जानलेवा हमले में पूर्व प्रधानमंत्री के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं और उन्हें ऐसी हालत में तुंरत लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है और लगभग छह लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़िये :