भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा - &Quot;गलतियों से सीखना चाहिए.....
भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा - "गलतियों से सीखना चाहिए.....

T20 World Cup 2022 :पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम को पहले ही मैच में भारत के खिलाफ 4 विकटों से हार झेलनी पड़ी। बराबर की टक्कर वाले इस मैच में आखिरकार लास्ट बॉल पर फैसला हो ही गया और विराट कोहली ने नामुमकिन जीत को भी हासिल किया।

वहीं भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपने खिलाडियों को मोटीवेट करने के लिए एक बेहद ही इमोशनल स्पीच दी। इस स्पीच का एक वीडियो आईसीसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा हाल ही में शेयर किया गया है।

Babar Azam ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा - &Quot;गलतियों से सीखना चाहिए.....
भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा – “गलतियों से सीखना चाहिए…..

बाबर (Babar Azam) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि,

 “यह बहुत अच्छा मैच रहा… हम अच्छा खेले, इसमें कोई शक की बात नहीं है। हमने मैच जीतने के पूरी कोशिश की। कुछ गलतियां हुईं, उससे सीखना है। अभी टूर्नामेंट शुरू हुआ है, अभी कई बड़े मैच बाकी है।”

बाबर आजम ने टीम को दी तसल्ली

भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा - &Quot;गलतियों से सीखना चाहिए.....
भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा – “गलतियों से सीखना चाहिए…..

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी स्पीच में आगे कहा कि,

 “ये मैच हम किसी एक की वजह से नहीं हारे हैं, हम सब हारे हैं। कोई किसी पर उंगली नहीं उठाएंगा कि इसने हराया या उसने हराया। अगर हम एक टीम के रूप में जीतते है तो, एक टीम के रूप में हम हारे हैं। मैच में अच्छी परफॉर्मेंस भी हुई हैं….हमें साथ रहना है, जो गलतियां हुई हैं उन्हें सुधारना है।”

बाबर ने नवाज को बताया हीरो

भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा - &Quot;गलतियों से सीखना चाहिए.....
भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों को दी इमोशनल स्पीच, कहा – “गलतियों से सीखना चाहिए…..

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर (Babar Azam) ने नवाज़ को लेकर कहा कि,

 “नवाज कोई मसला नहीं, तू मैच विनर है मेरा और मुझे हमेशा तुझ पर भरोसा रहेगा।  आखिरी ओवर दबाव वाला था, तू मैच को इतना करीब लेकर गया, बड़ी बात है।”

“ये सब चीजें तू यहां छोड़कर जाना। आगे जाकर नए सिरे से शुरू करना है। एक टीम के तौर पर हम बहुत अच्छा खेले हैं। इसको अब आगे हमें ऐसे ही बनाए रखना है।”

गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) की यह स्पीच सुनकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों  जोर – जोर तलाई बजाई और अपने कप्तान की तारीफ की ।

 

यह भी पढ़िये :

Babar Azam की कप्तानी पर मोहम्मद हफीज ने उठाए सवाल, कहा – “भारत से मैच के दौरान वह ‘भोली-भाली’ गाय लग रहे थे……..|

Babar Azam ने जानबूझकर तोड़ा ये नियम, तो वेस्टइंडीज टीम को मिला 5 रनों का बोनस, देखें VIDEO|