Babar Azam Once Again Left The Captaincy
Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट का हाल पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं रहा है। उन्हें तुलनात्मक रूप से बेहद छोटी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक बार फिर वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तानी कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने मंगलवार देर रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर अपने निर्णय की जानकारी दी।

Babar Azam ने इसलिए छोड़ी कप्तानी

Babar Azam
Babar Azam

आपको बता दें कि बाबर आज़म (Babar Azam) को पिछले साल नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटा दिया गया। मगर लगभग 2 महीनों के भीतर ही उन्हें फिरसे वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान नियुक्त कर दिया गया। हालांकि, बाबर ने दूसरी बार कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि अब वे अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं, जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती है। हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि बाबर पाकिस्तान छोड़ किसी अन्य देश माइग्रेट कर सकते हैं और वहीं से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे

क्या बोले Babar Azam?

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आज़म (Babar Azam) ने सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में बताया कि कप्तान के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां होती हैं, जिनसे वे मुक्त होकर अपनी बल्लेबाज और परिवार को ध्यान देना चाहते हैं। उन्होंने लिखा,

“पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात रही, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस पद को छोड़ दूं और अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाऊं। मेरे लिए कप्तानी एक सुनहरा अनुभव रहा, लेकिन यह आपको अहम वर्कलोड भी देती है। मैं अब अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।”

कौन बनेगा नया कप्तान?

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

गौरतलब है कि पहले जब बाबर आज़म (Babar Azam) ने कप्तानी छोड़ी थी, तो धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को वाइट बॉल की कमान सौंपी गई थी। मगर उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उन्हें दोबारा कप्तान बनाया जाना काफी कठिन नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि इस बार मोहम्मद रिजवान को टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली