Babar Azam Lost 4 Crores Before Asia Cup 2023
Babar Azam lost 4 crores before Asia Cup 2023

Babar Azam : पकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ओडीआई में दुनियाँ की नंबर 1 टीम बन चुकी है। वहीं पकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी लंबे समय से ओडीआई फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले बाबर आजम ने अपना भारी नुकसान करा लिया है,बाबर आजम की एक शर्त के अनुसार 4 करोड़ रुपये की डील ठुकरानी पड़ी। आखिर वह क्या डील थी और कौन सी शर्त बाबर आजम के इस डील के बीच में आ गया,आगे हम इस पर चर्चा करने वाले है।

बाबर आजम को 4 करोड़ का भारी नुकसान

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की आयोजकों की तरफ से खेलने का ऑफर आया था लेकिन आयोजकों और बाबर आजम के बीच बात नहीं बनी। बाबर आजम और आयोजकों के बीच भुगतान शर्तों और इमेज राइट के कारण बात नही बन सकी। आपको बता दें इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के सबसे महंगे खिलाड़ी पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी है। जिन्हे 3.50 करोड़ रुपये भुगतान किए जाते है,उनके और आयोजकों के बीच शर्त है की वह 3 साल तक सबसे महंगे खिलाड़ी रहेंगे। ऐसे में आयोजक यदि किसी और खिलाड़ी को इनसे ज्यादा पैसे देंगे तो मुआवजे के तौर पर शाहीन अफरीदी को बाकी बचे हुए पैसे देने पड़ेंगे। इसी कारण बाबर आजम इंटरनेशनल टी20 लीग न खेलकर बगलदेश प्रीमियर लीग में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े,,पाकिस्तान टीम ने ICC रैंकिंग में मारी छलांग, टीम इंडिया को पछाड़कर नंबर-1 पर पहुंची, भारत को हुआ जबरदस्त नुकसान

एशिया कप की तैयारी में है बाबर आजम

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) और पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों में व्यस्त है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने अभी जल्द ही अफगानिस्तान के साथ 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खत्म की है। जिसमे उसने तीनों ही मुकाबलों में अफगानिस्तान को हराकर के नंबर 1 ओडीआई टीम होने का गौरव प्राप्त कर लिया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान की पूरी टीम एशिया कप 2023 को जितने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पाकिस्तान का एशिया कप में पहला मुकाबला नेपाल के साथ 30 सितंबर को होगा। जबकि पाकिस्तान की टीम का टीम इंडिया के साथ 2 सितंबर को टक्कर होगी,यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी शहर में खेल जाएगा।

यह भी पढ़े,,“बोलने से कुछ नहीं होता…”, शादाब खान ने अजीत अगरकर पर किया जुबानी हमला, विराट कोहली की भी कर डाली बेइज्जती

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...