Babar Azam: पाकिस्तान सुपर लीग (Paksitan Super League) की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट में काफी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पीएसएल के एक मैच में कमाल कर दिया. बाबर ने टी20 क्रिकेट में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर के अपने सर पर किंग का ताज पहना है.
Babar Azam ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड
दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं और इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) थे, जिन्होंने 285 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. गेल 2017 में इस फॉर्मेट में 10000 रन तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। बाबर सिर्फ 271 पारियों में 10000 रन के आंकड़े तक पहुंच गए हैं।
Babar Azam ने विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
बाबर आजम (Babar Azam) की बात करें तो उन्होंने ऐसा सिर्फ 271 पारियों में किया है और इस मामले में वह गेल के अलावा विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच और जोस बटलर को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें केवल छह रनों की आवश्यकता थी और उन्होंने पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वह टीम का नेतृत्व भी कर रहे हैं और आखिरी गेम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 68 रन पर आउट हो गए.