Babar Azam: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम किसी ना किस वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. मौजूदा समय में वह अपनी खराब फॉर्म की वजह से अलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह वर्ल्ड की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11 को चुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बाबर ने अपनी प्लेइंग इलेवन से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया है. उनकी जगह दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बेस्ट बताया है. वहीं, ऐसी अटपटी प्लेइंग 11 चुनने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए हैं.
Babar Azam ने विराट कोहली और बुमराह को किया बाहर
Babar Azam picked his World T20i 11. And he started with Rohit Sharma. 🔥 pic.twitter.com/eHmLk5meTP
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) May 31, 2025
बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11 में भारतीय ओपनर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को चुना है. जबकि रोहित शर्मा के साथ के तौर पर उन्होंने दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रखा है. वहीं, नंबर 3 की बात करें तो उन्होंने 35 साल के फखर जमान को मौका दिया है, और नंबर 4 पर भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है. नंबर 5 पर इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर मौजूद हैं.
वहीं, टीम में बाबर आजम फिनिशर की भूमिका के लिए डेविड मिलर को चुना है. अब तेज गेंदबाजी का नंबर आता है, जिसमें उन्होंने ऑलराउंडर मार्को यानसन को मौका दिया है. स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा बाबर (Babar Azam) ने अफगानिस्तान के राशिद खान के कंधों पर डाला है. इसी के साथ उन्होंने गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्क वुड का भी नाम लिया.
भारतीय फैंस बाबर आजम पर भड़के
वर्ल्ड क्रिकेट टीम से विराट कोहली और जसप्रीत का नाम बाहर करने के लिए भारतीय फैंस बाबर आजम की जमकर अलोचना कर रहे हैं. एक यूजर्स ने एक्स पर लिखा, इस टीम को बंग्लादेश भी हरा देगी. दूसरे यूजर ने बाबर की बेइज्जती करते हुए कहा कि, ‘ज़िम्बाबार क्रिकेट खेलना सीख पहले बुमराह तुमलोग का बाप है और हां विराट को भी मत भूल वो भी बाप ही हैं तुम्हारे’ वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, ‘no pandya , no bumrah , no kohli but rizwan , hangurya , vadapav , mark wood , cummins . current rcb will beat shit out of this team 100/100 time’.
बाबर आजम ने चुनें वर्ल्ड क्रिकेट के ये 11 खिलाड़ी
रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को यानसन, राशिद खान, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्क वुड.
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से बाहर हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर गिरी गाज, PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर
कौन हैं T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले 5 बल्लेबाज? टॉप पर हैं बाबर आजम
