Babar Azam Will Leave The Captaincy Of Pakistan Team Due To Pcb'S Behavior

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) कुछ खास नहीं रहा. पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गया है. इस वर्ल्ड कप सफर के दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)  की कप्तानी पर कई सवाल उठे हैं. पाकिस्तान की टीम अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान से हारी है. इसके बाद से बाबर की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. अब इन सबके बीच रिपोर्टस आ रही हैं कि बाबर वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे

वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे Babar Azam

Babar Azam

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी सवालों के घेरे में रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर अब टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं और इस वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे देंगे। वह पीसीबी के व्यवहार से खुश नहीं हैं. इसके साथ ही उन्हें कई पूर्व क्रिकेटरों की बातें भी बुरी लगीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज से बात की है. कोलकाता में प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों के बीच मुलाकात भी हुई थी. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि आखिरी लीग मैच के बाद वह कप्तानी छोड़ देंगे या नहीं.

सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग न के बराबर है. अगर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा. ऐसे में पाकिस्तान टीम के लिए ये बेहद मुश्किल काम है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के सफर की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीते थे। लेकिन बाद में टीम ने अपनी लय खो दी और कुछ अहम मैच हार गई. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने बहुत अहम मैच हारा था.

यह भी पढ़ें: सिर्फ इतने रन और बना ले विराट कोहली, तो बन जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बांग्लादेश में मचा हंगामा, श्रीलंका मैच के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ, वजह जानकर फैंस को लगेगा सदमा