Asia Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला हर खिलाड़ी सोचता है कि वो अपने देश को पूरे विश्व में अपने खेल के जरिए मान सम्मान दिलाएगा। कुछ खिलाड़ी अपना यह सपना पूरा करने में सफल हो जाते हैं, जबकि कुछ मौकों के अभाव में अपनी क्षमता और प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन किए बिना ही सन्यांस ले लेते हैं। आज पाकिस्तान के एक ऐसे ही क्रिकेटर ने सन्यांस लेने का फैसला किया है, जो प्रतिभा होने के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।
इस खिलाड़ी ने लिया सन्यांस
पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज सोहेल खान ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही अब वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि, अभी वे घरेलू सफेद गेंद टूर्नामेंट यानि लिस्ट ए क्रिकेट और दुनिया भर में होने वाले फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स में खेलना जारी रखेंगे। खान ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने सन्यांस का ऐलान किया। उन्होंने लिखा,
“अपने करीबी लोगों से गहन परामर्श के बाद मैंने अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि, मैं घरेलू क्रिकेट का वाइट बॉल फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम
ऐसा रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर
39 साल के सोहेल खान ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2008 में खेला, जबकि उन्होंने आखिरी बार पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व 2016 में किया था। 9 वर्षों के करियर में उन्हें कभी भी लगातार मौके नहीं दिए गए। खान ने अपने करियर में केवल 9 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 19 और टी20 प्रारूप में 5 विकेट झटके।
उनका सबसे यादगार मैच 2015 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला गया मुकाबला रहा। एडिलेड में खेले गए इस मैच में उन्होंने पांच भारतीय बल्लेबाजों का विकेट चटकाया था। हालांकि, इसके बावजूद नीली जर्सी वाली टीम ने विराट कोहली (107) की शतकीय पारी की बदौलत यह मैच आसानी से जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!