Bangladesh Team Announces 15-Member Squad For World Cup 2023 Under The Captaincy Of Shakib Al Hasan

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था,केवल बांग्लादेश की टीम बाकी थी। अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। शकील अल हसन (Shakib Al Hasan) की अगुवाई में बांग्लादेश की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की 15 सदस्यी टीम का चयन किया गया है,यह टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। इस स्क्वाड में चयनकर्ताओं ने अपने एक स्टार खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड से बाहर ही रखा है। आइए देखते है बांग्लादेश क्रिकेट टीम की 15 सदस्यी वर्ल्ड कप स्क्वाड किस प्रकार है।

World Cup 2023 की स्क्वाड में नहीं है स्टार खिलाड़ी

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के चयनकर्ताओं ने अपनी टीम के 15 खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए कर दिया है,वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की अगुवाई शकीब अल हसन करते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड कप 2023 की टीम में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का चयन नहीं किया है। यह फैंस के लिए चौंकाने वाली बात है,क्योंकि कुछ महीनों पहले जब तमीम इकबाल ने सन्यास की घोषणा की थी तब उन्हे बोर्ड की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 तक क्रिकेट खेलने के लिए आग्रह किया गया था,जिसके बाद तमीम ने सन्यास का फैसला वापस लिया था। अब जब वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड का ऐलान किया गया,उसमे तमीम इकबाल को तवज्जो नहीं दिया गया।

यह भी पढ़े,,जडेजा बने कप्तान, तो धवन समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय वनडे टीम इंडिया का हुआ ऐलान

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बांग्लादेश की टीम में लगभग वहीं खिलाड़ी है,जो एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल थे। टीम की कप्तानी शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) को सौंपी गई है,जबकि युवा सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul Hossain Shanto) को उपकप्तानी सौंपी गई है। टीम में कई स्पिन विकल्प शकीब अल हसन,मेहदी हसन मिराज,नसुम अहमद और मेहदी हसन के रूप में मौजूद है, जो भारतीय कंडीशन में शानदार प्रदर्शन कर सकते है। वहीं तेज गेंदबाजी में भी 4  बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है। कप्तान शकीब समेत मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और लिटन दास जैसे अनुभवी खिलाड़ी बल्लेबाजी तगड़ा बनाते है। मुस्तफिजूर रहमान,तस्कीन अहमद जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है,जो अकेले दम पर किसी भी मैच में टीम को जीता सकते है।

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यी टीम

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान),तंजीद तमीम, लिट्टन दास,  मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज,महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, नसुम अहमद, महेदी हसन , तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद,तंजीम हसन साकिब,शोरफुल इस्लाम

यह भी पढ़े,,“मैं इतना आगे का नहीं सोचता..” वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में चूर हुए Rohit Sharma, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...