Mustafizur Rahman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान अब आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और उन्हें लीग से बाहर कर दिया गया है। अब इस मामले में आल इंडिया इमाम एसोसिएशन की एंट्री हो गई है। संगठन ने बीसीसीआई के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, और बोर्ड के फैसले को गलत बताया है।
आईपीएल से बाहर हुए Mustafizur Rahman

दरअसल, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव के चलते लगातार केकेआर के मालिक शाहरुख खान पर सवाल उठ रहे थे। साथ ही बीसीसीआई को भी कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। विवाद को बढ़ते देख बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए केकेआर को मुतफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया हैं, अब रहमान आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, उन्हें लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: ये 3 खिलाड़ी मुस्तफिज़ुर रहमान का बन सकते हैं रिप्लेसमेंट, शाहरूख खान जल्द करेंगे ऐलान!
मुस्तफिजुर रहमान के बाहर होने पर भड़का इमाम एसोसिएशन
बीसीसीआई द्वारा केकेआर से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज़ करने को कहे जाने पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी भड़क उठे है। उन्हें कहा कि, “बांग्लादेशी खिलाड़ी को लीग से बाहर करने का फैसला नीलामी से पहले लिया जाना चाहिए था, क्योंकि उन्हें बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पहले से जानकारी थी। यह फैसला हिंदू-मुस्लिम एंगल की नैरेटिव के तहत लिया गया है। इसमें शाहरुख़ ख़ान की कोई गलती नहीं है, क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के तहत ही खिलाड़ी को खरीदा था।”
#WATCH | Delhi: On BCCI asks KKR to release Bangladeshi cricketer Mustafizur Rahman, All India Imam Association President, Maulana Sajid Rashidi says, "… The decision to drop the Bangladeshi player should have been made before the auction, as they were aware of the situation in… pic.twitter.com/i1DpL6uWFa
— ANI (@ANI) January 3, 2026
इमाम अध्यक्ष ने कही ये बात
आपको बता दें, कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के खेलने पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद उनके बयान पर इमाम संघ के अध्यक्ष ने कहा था कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिज़ुर रहमान का शाहरुख़ ख़ान की टीम केकेआर में आना कुछ लोगों को इसलिए बर्दाश्त नहीं हो रहा, क्योंकि खिलाड़ी और शाहरुख़ ख़ान दोनों मुसलमान हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे बयान मुसलमानों के खिलाफ नफरत और इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देते हैं और लोग संविधान की समझ के बिना ही विरोध करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल
