Bareilly School Video: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पूरे उत्तर भारत में ठंड का मौसम चल रहा है और इस ठंड में किसी भी बच्चे के लिए सुबह नहाकर स्कूल जाना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन बरेली के एक स्कूल में करीब आधा दर्जन बच्चे ट्यूबवेल की टंकी में नहाते दिखे. बताया जा रहा है कि बच्चे बिना नहाए स्कूल पहुंचे थे, जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने बिना नहाए स्कूल (Bareilly School Video) पहुंचे सभी बच्चों को ऐसी सजा दी जिसने सभी को डरा दी है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Bareilly School Video: प्रिंसिपल को जारी किया गया नोटिस
पूरा मामला छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज का है, जहां प्रिंसिपल ने ट्यूबवेल चालू कर सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों को पानी की टंकी में डुबकी लगवा दी. प्रिंसिपल ने कहा कि अगर कोई इस तरह बिना नहाए आएगा तो उसे स्कूल में ही नहला दिया जाएगा. प्रिंसिपल ने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद कई लोगों ने कमेंट कर उनकी इस हरकत की आलोचना की. बाद में मामला शिक्षा विभाग के अधिकारी तक पहुंचा. जिस पर उन्होंने जांच कमेटी गठित कर नोटिस जारी कर प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा है। इस घटना से छात्रों के अभिभावक भी नाखुश हैं.
In UP's Bareilly, five kids, students at a school in Faridpur area, were allegedly made to take bath in the morning at a pumping set as a punishment after the principal figured the children didn't take bath before coming to school. pic.twitter.com/A12PWcVKup
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 19, 2023
Bareilly School Video: प्रिंसिपल ने दी सफाई
जब प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“कई दिनों से बच्चे शिकायत कर रहे थे कि कुछ छात्र बिना नहाए क्लास में आते हैं. जिससे कक्षा में दुर्गंध रहती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. प्रार्थना के बाद जब बच्चों से पूछा गया कि वे नहाये हैं या नहीं, तो कुछ बच्चों ने इनकार कर दिया.जिसके बाद प्रिंसिपल ने स्कूल में लगे सबमर्सिबल को चालू किया और बच्चों को ताजे पानी से नहाने को कहा. जिस पर एक-एक कर 6 बच्चे पानी की टंकी में नहाए और फिर कपड़े बदल कर अपनी क्लास में पहुंच गए.”
प्रिंसिपल रणविजय सिंह के मुताबिक उनका इरादा बच्चों को किसी भी तरह से परेशान करना नहीं था. अनुशासन और नियम का पाठ पढ़ाने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला। क्योंकि कई बार बच्चे नहीं सुनते. बार-बार समझाने के बावजूद वह बिना नहाए स्कूल आ रहा था।
यह भी पढ़ें: चहल, सुंदर, पाटीदार, आकाशदीप की एंट्री, इन 4 खिलाड़ियों की छुट्टी, तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया घोषित