T20 Records: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के तौर पर T20 काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ है. टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों को खेल माना जाता है जिसमें हर बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बनाना चाहता है. 20 ओवर में शानदार तरीके से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके टीम को जीत दिलवाना ही बल्लेबाज़ का लक्ष्य होता है. टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) का फॉर्मेट ऐसा है, जहां बल्लेबाज औसत को मैनेज नहीं रख पाता है जो किसी भी खिलाडी के लिए उसका स्टैण्डर्ड बार कहा जा सकता है.
T20 क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एबी डीविलियर्स और ड्वेन ब्रावो आदि काफी बेहतरीन खिलाडी माने जाते है जिनका T20 मैचों में काफी बोलबाला रहता है. ये सभी बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते है लेकिन अगर बात करे बैटिंग एवरेज की वो आपको आश्चर्य होगा की यह सभी खिलाडी दूर-दूर तक नज़र नहीं आते है. तो चलिए आज हम बात करते है T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ज्यादा बैटिंग एवरेज वाले टॉप 5 खिलाडियों के बारे में:
नोट – हमने यहाँ पर उन खिलाडियों को चुना है तो कम से कम 50 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है.
T20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन एवरेज वाले पांच खिलाडी
5. जेपी डुमनी
साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ आलराउंडर जेपी डुमनी इस लिस्ट में नंबर पांच पर अपनी जगह बनाते है. साउथ अफ्रीका के लिए डुमिनी एक काफी अहम् खिलाडी रहे है जो मौजूदा समय में संन्यास ले चुके है लेकिन उन्होंने T20 क्रिकेट में अपनी टीम के लिए बहुत ही शानदार योगदान दिया है. डुमनी ने T20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए 81 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 38.68 के शानदार औसत से 1934 रन बनाये है.डुमनी ने अपनी करियर में 11 अर्धशतक भी लगाये है. साथ ही उनके बल्ले से 138 चौके और 71 छक्के लगाये है.
4. के एल राहुल
इंडियन टीम के युवा खिलाडी केएल राहुल सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आये है. आईपीएल में भी राहुल जितने सफल रहे है उतने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो अपनी धाक जमा चुके है. राहुल ने इंडिया के लिए अभी तक 56 मैच में 52 पारियाँ खेली है. राहुल ने इतनी पारियों में 40 से भी ज्यादा की औसत से 1,831 रन बनाये है. करियर स्ट्राइक रेट भी उनका 142.49 रहा है. केएल राहुल ने अपने करियर में अभी तक 2 शतक और 16 अर्धशतक जमाये है. उनके बल्ले से 164 चौके और 73 छक्के निकले है.
3. बाबर आज़म
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाडी की बात करे तो मौजूदा दौरमें हर फॉर्मेट में बाबर आज़म का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है. पडोसी देश के बाबर ने अभी तक 74 मैच खेले है. 74 मैच की 69 पारियों में उनके बल्ले से 45.52 के बहुत ही शानदार एवरेज से 2,686 रन निकले है. बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक के साथ 26 अर्धशतक भी लगाये है. पाकिस्तान के लिए बाबर काफी अहम् खिलाडी है जो टीम की कमान सँभालने के अलावा T2o क्रिकेट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी ICC बैट्समेन रैंकिंग में भी नंबर एक पर बने हुए है.
2. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सितारे की तरह चमक रहे हैं. मोहम्मद रिजवान ने अपने इस छोटे से करियर में ही बड़े-बड़े बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करने के साथ ही गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम T20 क्रिकेट में भी बहुत ही हिट साबित हो रहे हैं. 30 साल के बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी खास पहचान बना ली है. रिजवान इस समय टी20 क्रिकेट में दूसरे नंबर सबसे ज्यादा औसत से रन बना रहे हैं. रिजवान ने अब तक 50.36 की औसत से 1662 रन बनाए हैं.
1. विराट कोहली
इस लिस्ट में टॉप पर नाम आता है इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने T20 क्रिकेट में ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई सालों से जलवा बरकरार रखा है. मौजूदा खराब फॉर्म के बावजूद लिस्ट में को टॉप पर बने हुए है. कोहली ने अभी तक इंडिया के लिए 97 T20 मैच खेले है जिसमें 89 पारियों में उन्होंने 51.50 की औसत से 3296 रन बनाये है. कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में भी तीसरे नंबर पर आते है. अभी तक कोहली ने वैसे तो T20 क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन वो सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है.
और पढ़िए:
कोहली और सचिन के ये हमशक्ल लगते है एक दम जुड़वां भाई जैसे, लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल
आईपीएल 2022 में चेन्नई की हार में ऑक्शन से लेकर कप्तानी तक ये पांच फैसले रहे हार के जिम्मेदार
आईपीएल 2022 में तोडा राजस्थान के इस युवा खिलाडी ने जडेजा और रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड