Rahul Dravid: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर है. तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रहा है. अब टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है. इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. लेकिन वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, टी20 सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को हटा दिया गया है और वनडे सीरीज के लिए नए कोचिंग स्टाफ का चयन किया गया है.
Rahul Dravid ने लिया बड़ा फैसला
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सभी कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ अपना पूरा ध्यान आगामी टेस्ट सीरीज पर देना चाहते हैं और उन्होंने खुद ही यह फैसला लिया है. बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. अब सीतांशु कोटक वनडे सीरीज में कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. जय रात्रा टीम के फील्डिंग कोच होंगे और राजीब दत्त बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. वनडे सीरीज के बाद द्रविड़ एक बार फिर कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.
टेस्ट सीरीज के लिए रवाना कोहली एंड कंपनी
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टेस्ट सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं और किसी भी कीमत पर यह टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं. टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, नवदीप सैनी और हर्षित राणा सहित क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका नहीं गए हैं और वह टेस्ट सीरीज से लगभग बाहर हो गए हैं.
पाकिस्तान के इस 32 साल के खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का ऐलान, “पैसों के लिए कभी नहीं खेलूंगा”