Team India: क्रिकेट की दुनियाँ मे बीसीसीआई(BCCI) और टीम इंडिया (Team India) दोनों की बहुत इज्जत की जाती है। टीम इंडिया को चलाने वाला क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ही विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। बीसीसीआई अपने सभी खिलाड़ियों को तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। मौजूदा समय मे क्रिकेट मे प्राइवेट लीग का प्रचलन बढ़ा हुआ है। जिसमे अलग-अलग देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते है लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटेरों के लिए अलग नियम बना रखा है। बीसीसीआई के नियम के अनुसार अगर कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग मे खेलने जाता है तो उसे बीसीसीआई द्वारा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के खेलने पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसे मे टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बीसीसीआई के इन नियमों को तोड़ने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई से बगावत कर रहा यह खिलाड़ी
बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी (Roger Binny) के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) सभी नियमों को तोड़ते हुए,भारत छोड़कर बाहरी देश मे फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलने की तैयारी मे है। स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के पिता बीसीसीआई के अध्यक्ष है। उन्हे कुछ महीनों पहले ही सौरव गांगुली की जगह 36वें बीसीसीआई प्रमुख के रूप मे चुना गया था। अब उनके उपस्थिति मे ही उनके बेटे द्वारा बीसीसीआई के सारे नियमों को तोड़ जा रहा है। आइए जानते है टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी किस देश की लीग मे भाग लेने जा रहे है?
अमेरिका के टी10 लीग मे भाग लेंगे स्टुअर्ट बिन्नी
बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी (Roger Binny) के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) अमेरिका मे आयोजित होने वाले यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 (2023 US Masters T10 League) मे हिस्सा लेने जा रहे है। स्टुअर्ट बिन्नी यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 (2023 US Masters T10 League) में एनजे ट्राइटन्स की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के अतिरिक्त इस टीम मे कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे है। उन खिलाड़ियों की सूची में गौतम गंभीर,आरपी सिंह,राजेश बिश्नोई, बीपुल शर्मा, यूसुफ पठान और नमन ओझा जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंग। जैसा की आप जानते है स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी (Roger Binny) 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे है और वर्तमान मे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर तैनात भी है। ऐसे मे देखना यह बेहद दिलचस्प होगा की रोजर बिन्नी अपने बेटे पर क्या एक्शन लेते है?
स्टुअर्ट बिन्नी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) को टीम इंडिया (Team India) मे ऑलराउंडर की भूमिका में देखा जाता था। इनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बहुत छोटा रहा है। इन्होंने अपने करियर मे कुल 6 टेस्ट और 14 वनडे मुकाबले खेले हैं। 6 टेस्ट मुकाबलों मे स्टुअर्ट बिन्नी के बल्ले से 195 रन निकले है वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी हासिल किए है। एकदिवसीय क्रिकेट में स्टुअर्ट बिन्नी ने 14 मुकाबलों मे बल्ले से 230 रन बनाए है और गेंद से 20 विकेट हासिल किए है।
यह भी पढ़ें.. टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा हुआ तय, इस दिन लाहौर-कराची में 5 मैच खेलेगी भारत