Bcci-Dropped-Mohammed-Siraj-From-Odi-Team

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वे तीनों फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेलने वाली है। जिसमें से टेस्ट सीरीज का अंत 2 दिन पहले हुआ जिसे भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। तो वहीं आज से वनडे सीरीज का भी आगाज हो रहा है। पहला ओडीआई मैच 27 जुलाई 2023 को भारतीय समय अनुसार शाम को 7:00 बजे शुरू होगा। लेकिन उससे पहले ही टेस्ट सीरीज के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बीसीसीआई ने वापस भारत बुलाने का फैसला लिया है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की घर वापसी को लेकर तरह-तरह की अटकलें भी सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है।

इस कारण मोहम्मद सिराज लौटे भारत

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

आपको बताते चलें कि इन तीनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों में परिवर्तन करके ही टीम का चयन किया था। जिसमें टेस्ट सीरीज के कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं खेलने के कारण भारत रवाना हुए थे। उन्हीं के साथ में देखा गया कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी भारत लौट आए हैं। हालांकि, वह वनडे सीरीज का हिस्सा है और वनडे सीरीज के स्क्वाड में उनका नाम दर्ज है। इसके बावजूद उन्हें भारत आते देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ बीसीसीआई ने यह हवाला देते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भारत बुलाया है कि आने वाले समय में बड़े टूर्नामेंट के लिए वे पूरी तरह से फीट रह सके। यानि की उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी भूमिका निभाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो मैचों में नौ विकेट हासिल किए, जिसमें दूसरे टेस्ट में पांच विकेट भी शामिल थे।

वनडे स्क्वाड में इन खिलाड़ियों का नाम शामिल

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

गौरतलब है कि आगामी वनडे सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की एक T20 सीरीज भी खेलनी है। उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रंखला और फिर एशिया कप तथा उसके तुरंत बाद ही विश्वकप में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में भारत के सीनियर खिलाड़ियों को T20 सीरीज से भी रेस्ट दिया गया है। तो बीसीसीआई का मोहम्मद सिराज को लेकर लिया गया यह फैसला ज्यादा हैरानी का नहीं है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़।

 

इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह-पंत की वापसी, धोनी और गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

13 चौके-5 छक्के, भूल से वनडे को T10 समझ गए प्रभसिमरन सिंह, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 18 गेंदों में ठोके 82 रन