World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. इस मेगा टूर्नामेंट को तीन सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए केवल एक और टीम बची है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इन सबके बीच बीसीसीआई (BCCI) ने 2 मैचों का वेन्यू बदलने का फैसला किया है. अब ये दोनों मैच नई वेन्यू पर खेले जाएंगे. मैच का वेन्यू बदले जाने से स्थानीय क्रिकेट फैंस नाराज हैं. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई ने किन दो मैचों के वेन्यू में बदलाव किया है।
इन दो मैचों के बदले गए वेन्यू
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज के चौथे और पांचवें मैच को दोबारा शेड्यूल करने की खबर है. आपको बता दें कि इस सीरीज का चौथा मैच पहले नागपुर में खेला जाना था लेकिन आयोजन स्थल में बदलाव के बाद यह मैच रायपुर में खेला जा सकता है. सीरीज का पांचवां मैच पहले हैदराबाद में खेला जाना था लेकिन इस आयोजन स्थल में भी बदलाव की खबर है. अब यह मैच बेंगलुरु में खेला जा सकता है. मैचों के आयोजन स्थल में बदलाव से लोकल क्रिकेट प्रशंसक नाराज हैं.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम
जहां तक टीम की बात है तो सभी सीनियर खिलाड़ी इस टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर फोकस रहेगा। हालाकिं, यह कहना भी मुश्किल है की हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं। अभी तक इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है. इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच हो सकते हैं. आपको बता दें की अगले साल यानि 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम की घोषणा की जा सकती है.