टीम इंडिया (Team India) पिछले काफी समय से इंजर्ड खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. एक साल से लगातार बड़े टूर्नामेंट से पहले किसी ना किसी खिलाड़ी की चोट जीत में रोड़ा बनी हुई है. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अच्छा प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय टीम से बाहर बैठे हैं. जिनका करियर BCCI लगभग खत्म कर चुकी है.
एक ऐसा ही खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा है, जिसकी वनडे और टेस्ट में वापसी की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है. इस खिलाड़ी को धीरे-धीरे तीनों फॉर्मेट में से ड्रॉप कर दिया गया है, और सेलेक्टर्स मौका देने को ही तैयार नहीं हैं. लेकिन, कहीं ना कहीं अब इस खिलाड़ी की कमी पूरी टीम को खल रही है.
बीसीसीआई ने खत्म किया इस दिग्गज क्रिकेटर का करियर
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की, जो काफी लंबे वक्त से टेस्ट फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं. पहले उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से बाहर कर दिया गया. इसके बाद वनडे और फिर टी20 प्रारूप से भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, या यूं कहे कि उनका करियर ही बर्बाद कर दिया गया है.
जिस तरह से उनके साथ अभी तक बर्ताव किया गया है उसे देखकर तो यही साबित होता है कि अब भूवी के पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं रह गया है. उन्होंने भारत की ओर से अपना अंतिम वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वहीं टेस्ट 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था. इस दौरान उन्हें शानदार प्रदर्शन की वजह से ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला था. इसके बावजूद उन्हें इस फॉर्मेट में मौका ही नहीं दिया गया.
संन्यास लेने की आई नौबत

भुवनेश्वर कुमार को साल 2018 के बाद से ही टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है. एक दौर में भुवनेश्वर कुमार टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी ताकत माने जाते थे. उन्होंने खुद को साबित भी किया था. वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर विकेट्स हासिल करने में माहिर थे.
कई बार जब ज्यादा जरूरत पड़ी तो उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालने में मदद की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में उन्होंने 63 रन बनाए थे और 4 बड़े विकेट भी लिए थे. लेकिन बीसीसीआई ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. ऐसे में नौबत ये आ गई है कि उन्हें संन्यास लेना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: काव्या मारन ने दिया फैंस को बड़ा झटका, अचानक सनराइजर्स हैदराबाद टीम से इस दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता