Sunrisers Hyderabad: आईपीएल का 16वां सीजन कई सारी टीमों के लिए यादगार रहा तो कई टीमों के लिए ये किसी भी प्रकार के बुरे सपने से कम भी नहीं था। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया और चेन्नई टीम के हर स्टाफ की खूब तारीफ भी हो रही है। इसी क्रम में सबसे निचले क्रम की टीमों के लिए ये सीजन कभी नहीं भूल पाने वाला रहा है। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का नाम भी शामिल रहा है। वहीं अब खबर है की फ्रेंचाइजी अपने एक दिग्गज क्रिकेटर को टीम से दूर करने वाली है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस दिग्गज क्रिकेटर से किया किनारा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आखिरी स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ब्रायन लारा (Brian Lara) को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर सकती है। 2016 के चैंपियन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए एक नए कोच की तलाश कर रहे हैं। जबकि फ्रेंचाइजी और ब्रायन लारा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसी अटकलें हैं कि लारा अब हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़े रहेंगे।
आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 के सीजन के लिए अपना हेड कोच बनाया था। उस समय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी को कोच पद से हटाकर 53 वर्षीय ब्रायन लारा को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कोच बनाकर उन्हें पहली बार किसी टी20 टीम के हेड कोच के पर नियुक किया था।
आरसीबी में भी देखने को मिला था परिवर्तन
गौरतलब है कि यह केवल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ ऐसा नहीं हुआ है कि फ्रेंचाइजी ने अपने कोच हटाया हो, इससे पहले आरसीबी की टीम भी ये काम कर चुकी है। जी हाँ, पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद आरसीबी द्वारा मुख्य कोच संजय बांगड़ और टीम निदेशक माइक हेसन को हटाने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि आरसीबी को भी अब अपनी टीम के लिए नए कोच की तलाश है। वहीं इसके अलावा भी कई अन्य टीमों में अपने टीम स्टाफ के कुछ अधिकारियों को हटाने की बात की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:-
वेस्टइंडीज के 5 ‘अय्याश’ खिलाड़ी, एक ने तो 650 से ज्यादा लड़कियों के साथ बिताई रातें
धोनी का IPL करियर हुआ खत्म, 2024 में माही को रिप्लेस करेगा ये खतरनाक विकेटकीपर