Ipl 2025 शुरू होने से पहले Bcci का बड़ा एक्शन, दिग्गज खिलाड़ी को किया गया टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आगाज में अब चंद घंटे बाकी हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। इस लीग के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक दिग्गज खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो इस मेगा लीग से बाहर हो गए हैं।

IPL 2025 से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी

Ipl 2025
Ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज अबसे कुछ ही देर में होने जा रहा है। इस लीग के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, उन्हें आईपीएल 2025 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इरफान पिछले कई सालों से कमेंट्री कर रहे हैं। ऐसे में आईपीएल कॉमेंटेटर की लिस्ट से उनका नाम गायब होने से उनके फैंस काफी निराश हैं।

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड रहे केन विलियमसन की लगी लॉटरी, अचानक IPL 2025 में मिली एंट्री

इस वजह से हुए बाहर

Ipl 2025
Ipl 2025

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ  खिलाड़ियों ने पठान के खिलाफ शिकायत की थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने की वजह से उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है और उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के कमेंटेटर्स की लिस्ट से बाहर किया गया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों को लेकर बातें कहीं, उससे परेशान होकर उनके खिलाफ शिकायत की दर्ज की गई थी।

सूत्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘पूर्व में पठान ने आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में इंटरव्यू के दौरान पठान ने खासा एटिट्यूड दिखाया और यह बात BCCI को रास नहीं आई। ऐसा नहीं होता, तो उनका नाम पैनल में बेशक होता। ऐसा पिछले दो साल से हो रहा है और वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडे के तहत बोल रहे थे। ऐसे में सिस्टम को यह बात पसंद नहीं आई।’

IPL 2025 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट

Ipl 2025
Ipl 2025

सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वीरेंद्र सहवाग, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा, अजय जड़ेजा, हरभजन सिंह, शिखर धवन, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, रॉबिन उथप्पा, आरोन फिंच, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और RCB ने पहले मैच के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग XI, इन तगड़े 11-11 खिलाड़ियों को मिला मौका