मौजूदा समय में देखा जाए तो आईपीएल (IPL) में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं और अब माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई इन्हें टीम इंडिया में मौका देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद इसी साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा टीम इंडिया को करना है, जहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में आईपीएल में तहलका मचाने वाले युवा खिलाड़ियों की किस्मत बदलने वाली है.
IPL में रन बरसा रहे 3 खिलाड़ियों को मौका
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आशुतोष, साईं सुदर्शन और अनिकेत जैसे युवा बल्लेबाज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के खिलाफ 66 रन बनाएं. वहीं दूसरी ओर अनिकेत वर्मा भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं और साई सुदर्शन तो आईपीएल (IPL) के हर सीजन में अपने बल्ले से कहर मचाते हैं.
युवा चेहरे को मिलेगा मौका
बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता नजर आ सकता है, जहां नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कमाल करते नजर आएंगे. साथ ही साथ अनुभवी खिलाड़ियों का भी शानदार मिश्रण देखने को मिल जाएगा, जहां हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी से बांग्लादेश के खिलाफ एक मजबूत और संतुलित भारतीय टीम खेलने के लिए उतरेगी.
सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी
टी-20 फॉर्मेट में पिछले काफी समय से कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिनसे आक्रमक और रणनीतिक क्रिकेट खेलने की उम्मीद की जा रही है. आपको बता दे की सूर्यकुमार ने अभी तक इस फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए कई युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम किया है और एक बार फिर से वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करते नजर आएंगे, जहां अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ये एक बहुत अच्छी तैयारी मानी जा रही है.
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, साईं सुदर्शन, अनिकेत वर्मा, आशुतोष शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय .है बांग्लादेश दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.