Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. अब हर तरफ उनकी गेंदबाजी की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी वो अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है. लेकिन इन सबके बीच एक अफगानी महिला फैन शमी की गेंदबाजी की दीवानी हो गई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शमी की तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ भी की है. उन्होंने शमी को बेहद खास बताया है.
Mohammed Shami की फैन हुईं ये अफगानी लड़की

अफगानिस्तान की वजमा अयूबी मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की फैन हो गई हैं। उन्होंने शमी के लिए अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “वह इस मैदान के हकदार हैं. क्या शानदार खिलाड़ी हैं. @MdShami11″। वज्मा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि वजमा अफगानिस्तान की रहने वाली हैं। जो अब दुबई में शिफ्ट हो गई है. वजमा भारतीय क्रिकेट टीम की फैन हैं और भारत के हर मैच में स्टेडियम में नजर आती हैं। इससे पहले वो भारत और पाकिस्तान के मैच में वायरल हुई थी. 28 साल की वजमा एक सफल बिजनेसवुमन हैं।
He owns the ground. What a magnificent player @MdShami11 🔥🔥🔥#IndiaVsEngland pic.twitter.com/BkDS08Y8wQ
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) October 29, 2023
शानदार फॉर्म में हैं शमी

मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. अभी तक उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला है. लेकिन शमी ने 2 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 और इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.47 की रही. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। शमी को चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया था. अब ऐसा लग रहा है कि टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है. अगर टीम मैनेजमेंट दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का प्लान बनाता है तो मोहम्मद सिराज को बाहर जाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई