Before Ipl 2025, Punjab Kings Appointed This Veteran As The New Head Coach.
Punjab Kings

Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का भी आयोजन होना है। ऐसे में कई टीमें अपने मैनेजमेंट में भी फेर बदल कर रहा है। इसी क्रम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खेमे से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चैंपियन बनाने वाले कोच को अपने साथ जोड़ लिया है। आइये जानते है कि कौन है यह शख्स।

यह शख्स बना Punjab Kings का नया हेड कोच

Punjab Kings
Punjab Kings

बुधवार सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) आईपीएल 2025 में हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। क्रिकबज ने दावा किया है कि पोंटिंग और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मैनेजमेंट के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस बात की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग पिछले 7 वर्षों से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे, लेकिन अब वे लाल जर्सी वाली टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, इस दिन खलेंगे अपना विदाई मैच

मुंबई को जिताया था ख़िताब

Ricky Ponting
Ricky Ponting

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग को कोचिंग का काफी अनुभव है। वे 2014 से 2016 तक मुंबई इंडियंस के हेड कोच रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में फ्रेंचाइजी ने 2015 में ख़िताब अपने नाम किया था। हालांकि, दिल्ली के साथ वे ट्रॉफी नहीं जीत सके। मगर पोंटिंग के कार्यकाल के दौरान टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला। ऐसे में अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ भी इसी की उम्मीद की जाएगी।

ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म

Punjab Kings
Punjab Kings

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल की शुरुआती टीमों में से एक है, लेकिन वे आजतक एक भी बार ख़िताब नहीं जीत पाई है। ख़िताब छोड़िए टीम के लिए प्लेऑफ तक पहुंच पाना ही टेढ़ी खीर साबित होता है। ऐसे में अब अगर रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के साथ जुड़ते हैं, तो फैंस को उम्मीद होगी की टीम अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर लेगी।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

"