Before-Ipl-Kkr-And-Csk-Got-A-Big-Shock-These-Two-Legendary-Players-Got-Injured-Together-Now-They-Will-Be-Out-Of-Ipl

IPL: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस आईपीएल (IPL) को लेकर सभी टीमों ने बड़े बदलाव किए हैं, जिससे ये सीजन और भी दिलचस्प होने वाला है. लेकिन अब आईपीएल शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को चोट के कारण आईपीएल से पहले एक बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

IPL टीमों को लगा बड़ा झटका

Ipl 2024

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट के कारण आगामी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए हैं. मुंबई को 23 फरवरी से घरेलू मैदान पर बड़ौदा के खिलाफ नॉकआउट मैच खेलना है. इस मैच में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) भी बाहर हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से उनकी टीम को झटका लगा है. लेकिन अब आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी चाहेगी कि दोनों खिलाड़ी जल्द ठीक हो जाएं. श्रेयस अय्यर इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी करने वाले हैं, जबकि शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अहम खिलाड़ी हैं।

मुंबई ने ऐलान किया टीम

Ranji Match

मुंबई ने मंगलवार 20 फरवरी को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इस टीम में हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान के भाई और ऑलराउंडर मुशीर खान को शामिल किया गया है. मुशीर ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस दौरान मुशीर ने दो शतक लगाए और सात पारियों में 360 रन बनाए. मुशीर अब मुंबई के लिए रणजी मैच खेलते नजर आएंगे और टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे , मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस

यह भी पढ़ें: राजकोट में लगातर 2 फिफ्टी ठोकने का सरफराज खान को मिला इनाम, IPL 2024 के लिए इस टीम में हुए शामिल

ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बने दूसरी बार माता-पिता, अनुष्का शर्मा ने लंदन में दिया बेटे को जन्म