टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, रोहित-द्रविड समेत Bcci को भी कसा तंज़ (1)
टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, रोहित-द्रविड समेत BCCI को भी कसा तंज़ (1)

Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप में अभी केवल दो महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन भारत अब भी बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर के पोजिशन के लिए एक उपयुक्त प्लेयर ढूंढ रहा है। इससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए यह स्थान बड़ा मसला बना हुआ था। अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार (10 अगस्त 2023) को इससे जुड़ा एक बड़ा बयान जारी किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भारतीय एकदिवसीय टीम में इस पोजिशन में कोई भी खिलाड़ी खास सफल नहीं हो पाया है और वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए एक परेशानी है।

चौथे नंबर की समस्या बरकार

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोटिल होने के कारण लंबे वक्त तक बाहर रहने के बाद अब टीम इंडिया में वापसी की तैयारियों में जुटे श्रेयस अय्यर ने शुरू से ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 मैचों में केवल 805 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी इस नंबर के लिए चिंता सताने लगी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी इसके बारे में खुलकर बात की।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बैटिंग कर रहा था और उसने बढ़िया प्रदर्शन भी किया। उसके आंकड़े सही में बेहद शानदार हैं। चोटिल होने की वजह से वह पिछले कुछ वक्त से बाहर हैं और ईमानदारी से कहूं तो बीते चार से पांच साल से ठीक ऐसा हो रहा है। इनमें से कई प्लेयर चोटिल हो गए और ऐसे में नए प्लेयर को उस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।

कप्तान ने युवराज सिंह को किया याद

Rohit Sharma Yuvraj Singh
Rohit Sharma Yuvraj Singh

गौरतलब है कि इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवराज सिंह को याद करते हुए कहा कि देखिए बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान पिछले लंबे वक्त से एक बड़ा मसला बना हुआ है। ऑलराउंडर युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद से ही कोई भी अन्य प्लेयर इस नंबर पर अपना स्थान पक्का नहीं कर सका था। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि जब मैं टीम का कप्तान नहीं था तब भी मैं इस पर ध्यान दे रहा था। कई खिलाड़ी आए और आकर चले भी गए। या तो वे प्लेयर चोटिल हो गए या फिर वह चयन के लिए तैयार नहीं थे या फिर किसी ने अपनी सामान्य फॉर्म खो दी थी।

 

इसे भी पढ़ें:-

BCCI की एक गलती ने झुकाया भारत का सिर, अब टीम इंडिया को इस वजह से पहननी पड़ेगी पाकिस्तान की जर्सी 

‘ये तो गलती करेंगे ही…’, स्वार्थी कप्तान निकले हार्दिक पांड्या, युवाओं पर सीधे फोड़ा हार का ठीकरा