Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम दुनिया के टॉप स्पिन गेंदबाजों के साथ लिया जाता है। वह अपनी शानदार गेंदबाजी से किसी भी टीम को बेदम करने का दम रखते थे। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों के साथ ही साथ मैनेजमेंट को लेकर भी काफी बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अगर वर्ल्ड कप 2023 में वह टीम के कप्तान होते या टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो वह काफी चीजें अलग ढंग से करते। आइए जानते हैं कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्या कहा है और यह पूरा मामला क्या है।
Harbhajan Singh ने टीम के कप्तान और मेनेजमेंट को लेकर कही ये बात
2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के जीत का हिस्सा रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया के कप्तान और मेनेजमेंट को लेकर बात करते हुए कहा है कि मैनेजमेंट को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आर अश्विन वर्ल्ड कप के सभी मैचों में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा हों। वह एक काबिल गेंदबाज हैं और वह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में काफी कमाल दिखा सकते हैं।
Harbhajan Singh ने कहा की में कप्तान होता तो अश्विन को जरूर मौका देता
दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अश्विन को लेकर बात करते हुए कहा की अगर वह टीम इंडिया के कप्तान होते या वह टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो वह रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप के लिए चुने गए गेंदबाजों में टॉप पर रखते। उन्होंने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा
” लोग समझ रहे हैं कि स्किल ज्यादा इम्पोर्टेंट है। ऐसा नहीं है कि एक ऑफ स्पिन गेंदबाज को दाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए। यहां तक कि मैंने कहा है कि अगर सामने वाली टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं तो अश्विन को जरूर खिलाना चाहिए। मैनेजमेंट का भी यही मानना है। अगर मैं टीम इंडिया का कप्तान होता तो मैं अपने पांच बेस्ट गेंदबाजों में से अश्विन को टॉप 1 या 2 पर रखता।”
अक्षर पटेल की जगह टीम में किया गया है शामिल
बताते चलें कि आर अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। मगर टीम के स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अभी भी यही अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें बहुत कम मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलेगा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और आर अश्विन।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल बने कप्तान, यशस्वी-रिंकू को मिला बड़ा मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान