टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज बेहद ही शानदार तरीके से हुआ था, लेकिन अब यह अपने अंतिम चरण पर पहुंचने वाला है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमें अपनी जी – तोड़ मेहनत कर रही है और जीतने की कोशिश में लगी है। वहीं टीम इंडिया की इस वर्ल्ड कप में शुरूआत से ही मजबूत रही। टीम में विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इस बार अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चारों तरफ छाए हुए हैं। उनके प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
दरअसल सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को होने वाला है। इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी को लेकर खास बयान दिया हैं।
Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से डरे बेन स्टोक्स

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ला खूब रनों की बौछार कर रहा है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 75.00 की औसत से 225 रन बनाए हैं। उनकी इस पारी में 3 अर्धशतक शामिल रहे है। वहीं सूर्या की इसी धुंआधारी पारी को देखकर इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर ने भी हैरान रह गए हैं। वहीं अब उनकी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप में सूर्या ने किया शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबलों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया अपनी सेमीफाइनल पहुंचने की राह आसान कर पाई है। फिलहाल, सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए बेन स्टोक्स ने कहा है कि,
“सूर्यकुमार यादव एक शानदार बल्लेबाज है। जब वो कुछ शॉट्स खेलते हैं तो हमें सिर खुजाने की जरूरत पड़ती है।”
बहरहाल, बेन स्टोक्स के इस बयान को देख कर साफ तौर से जाहिर है कि कहीं न कहीं इंग्लिश टीम भी भारतीय टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज से डर गए हैं।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में किए 1 हजार रन पूरे

बता दें कि साल 2022 में सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 183 का रहा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यह मुकाम जिम्बाब्वे के खिलाफ 35वां रन बनाते ही हासिल किया है। बता दें कि इससे पहले कभी कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में यह कारनामा नहीं कर पाया है। वहीं इसी के साथ सूर्यकुमार यादव का नाम हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में छप गया हैं।
यह भी पढ़िये :
“भारत का नया मिस्टर 360 डिग्री है” सुनील गावस्कर ने Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान|