Bhanuka Rajapaksa: आज आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला डबल हेडर खेला जाने वाला है। डबल हेडर के पहले मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में ही खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के कप्तान इस बार नए हैं। पंजाब की कमान शिखर धवन तथा कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतीश राणा इस मैच में संभाल रहे हैं। नीतीश ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए पंजाब के भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने मैच का रुख ही बदल दिया है।
राजपक्षे ने फट्टे चक दिए

आपको बताते चलें कि पंजाबी में एक मशहूर डायलॉग है “फट्टे चक दीत्ते” इसको अक्सर कुछ बड़ा करने पर ही प्रयोग किया जाता है। ठीक वैसा ही बड़ा कारनामा आज श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) पंजाब की टीम के लिए किया है। भानुका राजपक्षे ने एक शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए 50 रनों का योगदान दिया है।
वहीं उन्होंने इस पारी में केरीबीयन गेंदबाज सुनील नारायण की एक ही ओवर में खतरनाक कुटाई भी कर डाली। भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) पारी के 5वें ओवर में नारायण को दिन में तारे दिखा दिए। उन्होंने ओवर की तीसरे गेंद पर सबसे पहले एक चौका ठोका, उसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर चोका जड़ दिया। बाद में ओवर की लास्ट बॉल एक बेहतरीन छक्का ठोक आईपीएल में शंखनाद कर दिया।
भानुका ने ठोकी फिफ्टी

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने एक विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस पारी में भानुका ने 32 गेंदों में 5 चौके और 2 आतिशी छक्कों की मदद से कुल 50 रन बनाए। वहीं उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर फिफ्टी पार्टनरशिप भी की और साथ ही टीम का स्कोर भी 100 रनों के पार लेके जाने में अहम भूमिका भी निभाई। आर्टिकल लिखने तक पंजाब के तीन विकेट गिर चुके हैं। लेकिन, अच्छी बात यह भी है कप्तान शिखर धवन अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।
ये देखिए पूरा वीडियो:-
4️⃣4️⃣6️⃣ 💥
When @BhanukaRajapak3 took on Narine and got the most out of the powerplay 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/UeBnlhdZdr#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/gtwEVQYNzf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
इसे भी पढ़ें:- आज आईपीएल में होगा डबल धमाका, जानिए लखनऊ और दिल्ली मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI