Bhuvaneshwar Kumar Donated Lakhs Of Rupees For Poor Children'S Ashram
Bhuvaneshwar Kumar donated lakhs of rupees for poor children's ashram

Bhuvneshwar Kumar : भारतीय टीम में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली थी। कुछ ऐसे ही गेंदबाजों में नाम शामिल होता है भुवनेश्वर कुमार का जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। कम समय में ही यह गेंदबाज अपनी शानदार स्विंग की बदौलत विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बन गया था। हालांकि पिछले कुछ समय में भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म उनके साथ नहीं रहा है जिसकी वजह से ही वह भारतीय टीम के अंदर बाहर होते रहे हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने अब एक ऐसा काम किया है जिसकी सभी लोग जमकर उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने गुरुकुल में दान किए 10 लाख रुपए

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भारतीय टीम में खेले हुए काफी समय हो गया है। लेकिन इस साल आईपीएल 2023 में यह गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ खेलता नजर आया था। सिर्फ 14 मुकाबलों में उन्होंने शानदार 16 विकेट झटके थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 19.12 का रहा था। भुवनेश्वर कुमार के बारे में हाल ही में यह बात कही जा रही है कि उन्होंने गुरुकुल में बच्चों की पढ़ाई के हेतु 10 लाख रुपए दान किए हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन लोग इस गेंदबाज की जमकर तारीफ करने लगे हैं।

VIDEO: पहले जमीन पर थूका च्विंगम, फिर वापस उठाकर खाने लगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, वीडियो वायरल

भुवनेश्वर कुमार की दरियादिली की कर रहे हैं सभी लोग तारीफ

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) हाल ही में तब सुर्खियों में आए हैं जब उन्होंने गुरुकुल में 10 लाख रुपए दान में दिए हैं। हालांकि इस बात की अभी तक तो आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लोगों ने जब इस गेंदबाज के बारे में यह खबर सुना है तब सभी लोग यही कहते नजर आ रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार दिल के बहुत ही अच्छे इंसान हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज गेंदबाज के रिकॉर्ड के बारे में आपको बता दें कि उन्होंने भारत की तरफ से 21 टेस्ट और 121 एकदिवसीय मुकाबलों के अलावा 87 टी 20 मुकाबले खेले हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसकी वजह से ही वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे है।

यह भी पढ़ें: स्कॉटलैंड इतिहास रचने के करीब, वेस्टइंडीज को 181 रनों पर किया ढेर, 5 खिलाड़ी 10 रनों के भीतर OUT, हारे तो विश्व कप से बाहर हो जाएगी कैरिबियन टीम

"