Bhuvneshwar Kumar Created History In Domestic Cricket, Played The Longest Innings Of His Career At Number 8

Bhuvneshwar Kumar : भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम से काफी समय से बाहर चल रहे है। इसके चलते वह अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 में खेला था। जबकि भुवनेश्वर को आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में साल 2018 में मौका मिला था। लगातार घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर वह (Bhuvneshwar Kumar) अपनी उपयोगिता साबित करने में लगे हुए हैं। पिछले साल ही भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश के कप्तान की भूमिका निभाई है।

Bhuvneshwar Kumar ने वापसी की ठोड़ी दावेदारी

Bhuvneshwar Kumar

इस बीच वह अपनी धाकड़ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश के कप्तान हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को 34 वर्षीय इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरीं। अब उन्होंने बल्लेबाजी सभी अपना पराक्रम दिखाया है।

गेंद से नहीं बल्ले से कहर ठहाया

Bhuvneshwar Kumar

आईपीएल 2025 से पहले उनके ऐसे प्रदर्शन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कई बार अपने बल्ले से भी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। भुवी को दलीप ट्रॉफी 2024 में जगह नहीं मिली। लेकिन उन्होंने एक बार इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया की उनकी पारी आज तक याद की जाती है। घरेलू क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

देखें स्कोर कार्ड …..

6,6,6,6,6,6.., भुवनेश्वर कुमार ने घरेलू क्रिकेट में रच दिया इतिहास, 8वें नंबर पर खेली करियर की सबसे लंबी पारी

दलीप ट्रॉफी 2012 में लगाया था शतक

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 2012 दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 253 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 128 रन बनाए थे। इस पारी की बदौलत ही टीम मजबूत स्थिति में पहुंच पाई। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 294 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ODI टीम की प्लेइंग XI हुई फाइनल, शुभमन गिल बने कप्तान, बुमराह और जडेजा बाहर