Big Change In Wc Points Table 2023 Due To South Africa'S Victory

WC Points table 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का लगभग आधा सफर खत्म हो चुका है, लेकिन अभी किसी भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। वहीं, कोई भी टीम पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर भी नहीं हुई है। इसी क्रम में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इसे वर्ल्ड कप 2023 का अब तक का सबसे रोमांचक मैच कहा जा रहा है, जिसे प्रोटियाज़ टीम ने 1 विकेट से अपने नाम किया।

चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मगर 46.4 ओवर में ही पूरी टीम 270 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 में 9 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट की अपनी पांचवी जीत हासिल की। प्रोटियाज टीम की इस जीत के बाद अंक तालिका (WC Points Table 2023) में काफी उथल पुथल देखने को मिली है।

SA की जीत से WC Points table 2023 में आया बदलाव

Keshav Maharaj
Keshav Maharaj

पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को हराकर उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बेहद कम कर दिए हैं। साथ ही भारत को हटाकर वे अंक तालिका (WC Points Table 2023) में पहले स्थान पर आ गए हैं। टेम्बा बावुमा एंड कंपनी ने 6 में से 5 मैच जीते हैं और उनके 10 अंक हैं। वहीं, भारत ने 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की है और उसके भी 10 अंक हैं। मगर बेहतर रन रेट के चलते दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर आ गई है। प्रोटियाज टीम का रन रेट +2.032 है, जबकि भारत का +1.353 है।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी 

टॉप 4 में जगह बनाने के लिए चल रही है कड़ी टक्कर

New Zealand
New Zealand

अंक तालिका में फ़िलहाल तीसरे स्थान पर 8 अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम है। उन्होंने अब तक खेले 5 में से चार मैच जीते हैं। वहीं टूर्नामेंट की खराब शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अब लय पकड़ चुकी है। उन्होंने 5 में से 3 मुकाबले जीता हैं और वे अंक तालिका (WC Points Table 2023) में 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

इसके अलावा श्रीलंका ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और वे 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है। उन्होंने 6 में से 4 मैच गंवाएं हैं। पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। उन्हें अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

इंग्लैंड, नीदरलैंड और बांग्लादेश का बुरा हाल

England Cricket Team
England Cricket Team

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और वे अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं। इसके अलावा नीदरलैंड 2 अंकों के स्थान 10वें नंबर पर है। बांग्लादेश की बात करें तो उन्हें भी एक सिर्फ एक जीत मिली है और वे अंक तालिका (WC Points Table 2023) में 8वें स्थान पर हैं।

अफगानिस्तान का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर देखने को मिला है। उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी हो मजबूत टीमों को धुल चटाई है। फ़िलहाल अंक तालिका में वे 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं। अगर वे आगामी मुकाबलों में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: “अब हुआ असली बैज़बॉल” श्रीलंका के सामने केवल 156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ाई धज्जियां

"