Big-Decision-Of-Rcb-Star-Before-Ipl-2024-Left-The-Captaincy-Of-The-Team

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. आईपीएल 2024 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने किया है. मुंबई की टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया है और उन्हें मुंबई का कप्तान बनाया है. अब इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस बड़े बदलाव के बाद आरसीबी टीम को बड़ा झटका लगा है और इसका असर अब आईपीएल 2024 में देखने को मिल सकता है.

IPL 2024 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका

Rcb

आरसीबी (RCB) की टीम अब तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. टीम में बड़े-बड़े चेहरे होने के बावजूद आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कप्तानी छोड़ दी है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है. लीग अब क्वालीफायर राउंड में पहुंच गई है. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. इसके बाद मैक्सवेल ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है.

IPL 2024 में चैंपियन बनना चाहेगी RCB

Rcb

आरसीबी (RCB) की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी. पिछले आईपीएल में टीम टॉप चार में जगह बनाने में सफल नहीं रही थी. ऐसे में इस साल टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) शानदार फॉर्म में हैं। इसके साथ ही टीम के स्तंभ विराट कोहली (Virat Kohli) भी अच्छी फॉर्म में हैं. दोनों बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस साल आरसीबी के फैन्स को काफी उम्मीदें होंगी.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में पानी पिलाने लायक भी नहीं हैं ये 5 खिलाड़ी, फिर भी दोस्ती यारी में रोहित-द्रविड़ लगातार दे रहे मौका

केएल राहुल-बुमराह और सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, गिल-ईशान को निकालेगा टीम इंडिया से बाहर

"