IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसे लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. इस साल आईपीएल काफी दिलचस्प होने वाला है. आगामी आईपीएल में कई बदलाव हुए हैं. जिसके बाद ये आईपीएल और भी दिलचस्प होने वाला है. लेकिन इससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के एक खिलाडी ने अपनी बल्लेबाजी का परिचय दिया है. इस बल्लेबाज ने आईपीएल से पहले ही अपनी विरोधी टीमों को अपनी फॉर्म की झलक दिखा दी है.
IPL 2024 से पहले दिखाया अपना फॉर्म
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप 2023 स्टार रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को 1.8 करोड़ रुपये में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. अब रचिन ने अपना बल्लेबाजी का परिचय दिया है. दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रचिन ने शानदार शतक लगाया है. वह केन विलियमसन के साथ 219 रनों की साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने 211 गेंदों में 118 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया है.
वर्ल्ड कप 2023 में चमका था बल्ला
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हुए। 23 वर्षीय रचिन ने अपने पहले वनडे कप मैच में शतक बनाया और लीग स्टेज के बाद टूर्नामेंट में शीर्ष पांच रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों में 565 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले. गेंदबाजी में भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया. पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच विकेट लिए. अब रचिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.