Hardik Pandya : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस की हालत बहुत गंभीर है। टीम को इस सीजन के शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान फैंस टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खूब आलोचना भी कर रहे है,अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले गए मुकाबले के दौरान फैंस उनको चिढ़ा रहे थे। अब भारतीय क्रिकेटर के समर्थन में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सामने आए है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए प्रशंसकों से हार्दिक को ट्रोल न करने की अपील किया है।
बॉलीवुड अभिनेता ने किया Hardik Pandya का समर्थन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान घोषित कर दिया,जिसके बाद टीम प्रबंधन की खूब आलोचना हुई थी। अब आईपीएल 2024 शुरू होने के बाद दर्शकों हार्दिक पांड्या की खूब आलोचना कर रहे है,वहीं स्टेडियम में दर्शक उन्हे चिढ़ाते हुए भी नजर आ रहे है। फैंस के इस व्यवहार के बाद बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की,,
“हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए वो खिलाड़ी जिन्होंने हमें गौरवान्वित किया, वे खिलाड़ी जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया। एक दिन आप उनके लिए जयकार करते हैं, अगले दिन आप उनकी आलोचना करते हैं। यह वे नहीं हैं,यह हम हैं जो असफल होते हैं। मुझे क्रिकेट पसंद है.मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हर क्रिकेटर से प्यार करता हूं।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कप्तान के रूप में खेलता है या टीम में 15वां व्यक्ति है। वे हमारे हीरो हैं “
We should respect our players. Players who made us proud, players who made our country proud. One day you cheer for them, next day you boo them.
It’s not they, it’s us who fail.
I love cricket.
I love every cricketer who represents my country.
Doesn’t matter which franchise…— sonu sood (@SonuSood) March 29, 2024
यह भी पढ़ें ; ‘उसे 83 नहीं 120 बनाना था..’, RCB की दूसरी हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली पर दे डाला ऐसा बयान
सोशल मीडिया पर भी खूब हो रहे है ट्रोल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शक चिढ़ाते दिख रहे थे। जब भी वह बॉउन्ड्री के पास फील्डिंग के लिए जाते है या फिर आउट होकर जाते है उस दौरान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लेकर या फिर बू करके हार्दिक को चिढ़ा रहे है। साथ ही उन्हे सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जा रहा है और उनकी कप्तानी की खूब आलोचना भी की जा रही है। सोनू सूद से पहले स्टीव स्मिथ ने भी उनका समर्थन किया था।