फिल्मी दुनिया में आजकल रिमेक का दौर चल रहा है। जहां साउथ इंडस्ट्री क कहानी Bollywood की फिल्मों में देखने को मिलती है। फिर चाहे बात कबीर सिंह फिल्म की हो या फिर धड़क फिल्म की, सभी फिल्में साउथ की फिल्मों का रीमेक हैं। कभी ये रीमेक का कॉन्सेप्ट फैंस को पसंद आता है, तो कभी ये फिल्में अपना रंग नहीं दिखा पाती है। बता दें कॉपी करने में फिल्में ही नहीं टेलीविजन सीरियल भी आगे हैं। जहां कई ऐसे सीरियल्स देखें गए है, जो Bollywood की फिल्मों से प्रेरित हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए आपको ऐसे ही कुछ सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे है, जो फिल्मों की कॉपी करके बनाए गए, लेकिन फिल्में तो सुपरहिट साबित हुई है, लेकिन ये सीरियल्स फ्लॉप नजर आए।