Bollywood

फिल्मी दुनिया में आजकल रिमेक का दौर चल रहा है। जहां साउथ इंडस्ट्री क कहानी Bollywood की फिल्मों में देखने को मिलती है। फिर चाहे बात कबीर सिंह फिल्म की हो या फिर धड़क फिल्म की, सभी फिल्में साउथ की फिल्मों का रीमेक हैं। कभी ये रीमेक का कॉन्सेप्ट फैंस को पसंद आता है, तो कभी ये फिल्में अपना रंग नहीं दिखा पाती है। बता दें कॉपी करने में फिल्में ही नहीं टेलीविजन सीरियल भी आगे हैं। जहां कई ऐसे सीरियल्स देखें गए है, जो Bollywood की फिल्मों से प्रेरित हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए आपको ऐसे ही कुछ सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे है, जो फिल्मों की कॉपी करके बनाए गए, लेकिन फिल्में तो सुपरहिट साबित हुई है, लेकिन ये सीरियल्स फ्लॉप नजर आए।

1.सिर्फ तुम

Bollywood

इस लिस्ट में सबसे पहला शो है कलर्स टीवी का शो ‘सिर्फ तुम ’ जिसमें रणवीर और सुहानी की कहानी को दिखाया गया है। बता दें इस सीरियल की कहानी Bollywood एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ से ली गई है, जो कि साउथ की फिल्म की कॉपी थी। इससे ये पता चलता है कि रिमेक का हाई लेवल सीन भारत में देखा जाता है। बता दें जहां कबीर सिंह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, तो वहीं ये कॉपी सीरियल अपना कमाल नहीं दिखा पाया।