Breaking-Fans-Got-A-Big-Shock-This-Legendary-Player-Out-Of-World-Cup-2023

क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत में ही किया जा रहा है। मेजबान भारतीय टीम (Team India) भी इसको लेकर पूरी तरीके से तैयारी में जुट चुकी है। इसके अलावा तमाम विदेशी टीमें भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी में लगी हुई है। इस वक्त सभी टीमें अपनी अंतिम टीम आईसीसी को सबमिट करने के प्रयोजन में लगी हुई हैं। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से पहले, हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है जो कुछ फैंस के लिए अच्छी नहीं है। तो वहीं कुछ फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर भी हो सकती है।

यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से कुछ ही समय पहले ऑस्ट्रेलिया के घटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी टखने की चोट से अभी भी जूझ रहे हैं और आगामी सीरीज से वह बाहर भी हो चुके हैं। जी हां खबर है कि भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ग्लेन मैक्सवेल बाहर हो चुके हैं। इसका कारण उनकी चोट को ही बताया जा रहा है। अपनी इसी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अब भारत के विरुद्ध होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में भी शामिल नहीं हो सकते हैं। वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि यदि वह अपनी चोट से रिकवर नहीं करते हैं। तो शायद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से भी वह बाहर हो जाएंगे। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका होने वाला है। क्योंकि भारत के पिचों पर ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड बहुत शानदार है।

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर क्या बोला क्रिकेटर

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

आपको बताते चलें कि भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर होने के बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मुझे यह नहीं लगता है कि मैं किस हद तक अनुमान लगा सकता था कि साउथ अफ्रीका पहुंचने पर मुझे कितना ज्यादा दर्द होगा। जब मैं उस दिन प्रेक्टिस करने के लिए गया था, तब भी मुझे एक बार फिर से मेरे टखने में दर्द महसूस हुआ। मुझे तब ऐसा लगने लग गया था कि कुछ तो गड़बड़ है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं आने वाली सीरीज में भी खेलना चाहता था, मगर इस समय यह मुमकिन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। मैं वास्तव में वर्ल्ड कप 2023 से पहले खुद को ओर ज्यादा वक्त देना चाहता हूं।

 

इसे भी पढ़ें:-

एशिया कप 2023 के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर, वर्ल्ड कप में भी नहीं ले पाएंगे हिस्सा!

अफगानिस्तान 3-0 से जीतेगा सीरीज, टी20 सीरीज के लिए भारत ने चुनी 15 सदस्यीय घटिया टीम, रोहित-कोहली और हार्दिक ड्रॉप