Cameron Green: आईपीएल 2026 का ऑक्शन बीते मंगलवार यानी कि 16 दिसंबर 2025 को दुबई के इतिहाद एरिना में हुआ. इस नीलामी में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया. टीम मैनेडमेंट के इस फैसले के पीछे कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन है.
उम्मीद की जा रही है कि IPL 2026 में वह अपनी क्षमता अनुसार KKR की जीत में अपना योगदान देंगे. लेकिन केकेआर की चाल उनपर भी भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल ऑक्शन के बाद कैमरून ग्रीन एक रन बनाने में भी कामयाब नहीं रहे.
Cameron Green जोफ्रा आर्चर की गेंद पर हुए आउट

दरअसल, कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पर इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी ‘द एशेज’ सीरीज में बिजी हैं. श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर यानी कि आज से एडिलेड में खेला जाएगा. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई को उम्मीद थी की ग्रीन टीम की जीत में भागीदारी देंगे. लेकिन वह मैदान में खाता तक नहीं खोल पाए. पांचवें क्रम पर उन्होंने कुल दो गेंदों का सामना किया. जिसमें वह एक रन तक नहीं बना पाए, और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए.
Cameron Green का कैसा है क्रिकेट करियर?
कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के करियर पर नजर डालें तो खबर लिखे जाने तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 34 टेस्ट, 31 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने अपने बल्ले से 53 पारियों में 34.04 की औसत से 1634 रन बनाए. वनडे में 27 पारियों में 43.44 की औसत से 782 रन जोड़े. जबकि टी20 की 20 पारियों में 32.56 की औसत से 521 रन जड़े.
ये भी पढ़ें : IPL 2026: कैमरून ग्रीन के लिए CSK ने लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, लेकिन 25 करोड़ में ले गई यह टीम
