Posted inक्रिकेट

KKR का करोड़ों का दांव फ्लॉप, जिस खिलाड़ी पर लुटाए 25 करोड़, उसे जोफ्रा आर्चर ने ‘0’ पर भेजा पवेलियन

Cameron-Green-For-Whom-Kkr-Spent-25-Crore-Rupees-Was-Dismissed-For-A-Duck
cameron-green-for-whom-kkr-spent-25-crore-rupees-was-dismissed-for-a-duck

Cameron Green: आईपीएल 2026 का ऑक्शन बीते मंगलवार यानी कि 16 दिसंबर 2025 को दुबई के इतिहाद एरिना में हुआ. इस नीलामी में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया. टीम मैनेडमेंट के इस फैसले के पीछे कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन है.

उम्मीद की जा रही है कि IPL 2026 में वह अपनी क्षमता अनुसार KKR की जीत में अपना योगदान देंगे. लेकिन केकेआर की चाल उनपर भी भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल ऑक्शन के बाद कैमरून ग्रीन एक रन बनाने में भी कामयाब नहीं रहे.

Cameron Green जोफ्रा आर्चर की गेंद पर हुए आउट

Cameron Green
Cameron Green

दरअसल, कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पर इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी ‘द एशेज’ सीरीज में बिजी हैं. श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर यानी कि आज से एडिलेड में खेला जाएगा. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई को उम्मीद थी की ग्रीन टीम की जीत में भागीदारी देंगे. लेकिन वह मैदान में खाता तक नहीं खोल पाए. पांचवें क्रम पर उन्होंने कुल दो गेंदों का सामना किया. जिसमें वह एक रन तक नहीं बना पाए, और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए.

RCB और दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ी हुए रातों रात बरोजगार

Cameron Green का कैसा है क्रिकेट करियर?

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के करियर पर नजर डालें तो खबर लिखे जाने तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल  34 टेस्ट, 31 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.  टेस्ट में उन्होंने अपने बल्ले से 53 पारियों में 34.04 की औसत से 1634 रन बनाए. वनडे में 27 पारियों में 43.44 की औसत से 782  रन जोड़े. जबकि टी20 की 20 पारियों में 32.56 की औसत से 521 रन जड़े.

गेंदबाजी में भी कैमरून ग्रीन का रिकॉर्ड काफ़ी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 48 पारियों में 36.58 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं, जबकि वनडे की 25 पारियों में 39.20 की औसत से 20 विकेट और टी20 फॉर्मेट की 12 पारियों में 23.25 की औसत से 12 सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें : IPL 2026: कैमरून ग्रीन के लिए CSK ने लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, लेकिन 25 करोड़ में ले गई यह टीम 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...