वेस्टइंडीज में ईशान किशन को मिला प्यार, ऑन कैमरा लड़की ने किया प्रपोज, तो मिला ऐसा वादा, Video वायरल
वेस्टइंडीज में ईशान किशन को मिला प्यार, ऑन कैमरा लड़की ने किया प्रपोज, तो मिला ऐसा वादा, VIDEO वायरल

वेस्टइंडीज में खेली गई अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज और 3 वनडे मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) का जबरदस्त जलवा देखने को मिला. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई एकदिवसीय सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गजब का प्रदर्शन दिखाया. इस दौरान वो बड़ी पारियां खेलने से भले ही चूक गए. लेकिन अर्धशतक की झड़ी लगाकर रख दी. उनके इस आक्रामक अंदाज को देखने के बाद तो वेस्टइंडीज में भी उनकी गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिली. त्रिनिदाद में वनडे सीरीज जीतने के बाद बाएं हाथ बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनकी एक दीवानी भी मिली. जो लंबे वक्त से उनका इंतजार कर रही थी.

वेस्टइंडीज में भारतीय ओपनर को मिली उनकी सबसे बड़ी दीवानी

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) उन युवा बल्लेबाजों में है जिसने बेहद कम उम्र में ही एक बड़ी उपलब्धि हास कर ली है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें थी जिस पर वो पूरी तरह से खरे उतरे. तीसरे वनडे में उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

इसी मैच में इशान में उनकी दीवानी हो चुकी फैन काफी घंटों तक उनसे मिलने का इंतजार करती रही. अंत में उनका इंतजार खत्म तो नहीं हुआ लेकिन उन्हें काफी तकलीफ जरूर हुई. अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि वो इस भारतीय युवा बल्लेबाज से जो चाहती थीं वो उन्हें मिल नहीं सका. लेकिन ईशान ने उस लड़की के दिल को पूरी तरह से टूटने नहीं दिया.

कैमरे में कैद हुआ ईशान के लिए इस लड़की का प्यार

 Ishan Kishan In West Indies

दरअसल त्रिनिदाद में खेले गए आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) की जबरदस्त दिवानी देखने को मिली. एक लड़की उनसे त्रिनिदाद में मिलने पहुंची थी. जिसके नाम का खुलासा नहीं हो सका. लेकिन भारतीय क्रिकेटर के लिए उनका प्यार कैमरे में जरूर कैद हो गया. विंडीज में टीम इंडिया के दौरे को कवर कर रहे वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने अपने कैमरे से फैंस तक ये छोटी सी लव स्टोरी को पहुंचाने का काम किया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है.

ईशान को कैरेबियाई लड़की ने कर दिया प्रपोज

Caribbean Girl Proposes Ishaan Kishan In West Indies

ईशान किशन (Ishan Kishan) और कैरेबियन लड़की के बीच उस दौरान बातचीत हुई जब वो फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे. वहीं उनकी फैन गर्ल ऊपर सीढ़ियों पर खड़ी थी और उनका नाम पुकार रही थी. उन्होंने भारतीय क्रिकेटर को ऑन कैमरा प्रपोज करते हुए लव यू तक कह दिया. इसके बाद उन्होंने जर्सी भी मांगी. ऐसे में ईशान ने जवाब देते हुए कहा कि जर्सी उनके पास नहीं है वो ग्राउंड स्टाफ को दे चुके हैं.

इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि अगली बार वो उन्हें जर्सी जरूर गिफ्ट में देंगे. इस बातचीत के बाद भारतीय युवा क्रिकेटर वहां से चले गए और लड़की काफी मायूस हो गई. क्योंकि उनका ये सपना अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ें: यह है एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, 155 KMPH की स्पीड से स्टंप उखाड़ने वाला खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल