Champions Trophy: क्रिकेट का महाकुंभ यानि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगा। उन्हें अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। गौरतलब है कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। ऐसे में हमें प्लेइंग इलेवन में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
राहुल और राणा हुए बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के पहले मुकाबले में केएल राहुल और हर्षित राणा को खेलने का मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसके अलावा हर्षित राणा भी अपने डेब्यू मुकाबले में काफी ठीक ठाक गेंदबाज करते नजर आए। उन्होंने अपने पहले स्पेल में जमकर रन लुटाए, तो दूसरे स्पेल में कुछ सफलताएं हासिल की। ऐसे में लगता है कि मैनेजमेंट अनुभवी तेज गेंदबाज को अधिक वरीयता देगा।
यह भी पढ़ें: बिना शादी किए दूसरी बार प्रेग्रनेंट हैं अक्षय कुमार की हीरोइन, खास अंदाज में फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी
शमी और पंत को मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका ऋषभ पंत निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम में केएल राहुल के लिए एकमात्र वे ही रिप्लेसमेंट उपलब्ध हैं। वहीं, अनुभवहीन हर्षित राणा के स्थान पर मोहम्मद शमी की जगह भी प्लेइंग इलेवन में पक्की प्रतीत हो रही हैं। शमी भले ही हाल के समय में लय में नजर नहीं आए हैं, लेकिन अपने अनुभव से वे किसी भी पल मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। आइये भारत की पूरी प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –
BAN के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।