Chennai-Super-Kings-Suffered-A-Big-Blow-Ms-Player-Got-Injured-Will-Be-Out-Of-Ipl-2024

Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन के पहले 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल आने के बाद अब सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही हैं. लेकिन इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका लगा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम का एक बेहद अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है. चोट के कारण अब इस खिलाड़ी को आईपीएल से भी बाहर होना पड़ सकता है. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.

Chennai Super Kings की टीम को हुआ बड़ा नुकसान

Csk

दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हो गए. उनका बायां अंगूठा जख्मी हो गया. चोटिल होने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और दोबारा बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। उनका एक्स-रे किया गया, जिसमें पता चला कि उनका अंगूठा टूट गया है. अब वह सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि कॉनवे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)  के लिए खेलते हैं.

किसी को है नींद में चलने की आदत, तो कोई है बहुत जिद्दी, टीम इंडिया के ऐसे 2 खिलाड़ी जिनकी गंदी आदतों से परेशान है फैमिली

पिछले आईपीएल जमकर लगाए थे रन

Devon Conway

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने पिछले आईपीएल सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने आखिरी मैच में 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने 139.71 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 51.69 का रहा. उनके आंकड़े बताते हैं कि वह चेन्नई टीम के लिए कितने अहम बल्लेबाज हैं. अब अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर होती है तो उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत में कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: जिस दिन होगी रोहित शर्मा की कप्तानी पद से छुट्टी, ठीक उसी दिन टीम इंडिया में एंट्री कर जायेंगे हार्दिक के ये 3 चहेते खिलाड़ी

"