100 वें टेस्ट में फ्लॉप रहे चेतेश्वर पुजारा, भारत को मुश्किल में डाल गंवा दिया अपना विकेट∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 268 रनों के जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। बता दें कि यह मैच एक और वजह से खास बना। भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे हैं। हालांकि उनकी यह उपलब्धि फीकी पड़ गई। इस मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।
फीका पड़ गया जश्न

चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले पुजारा 13 वें खिलाड़ी बन गए। पुजारा के लिए यह मैच कुछ अच्छा नहीं जा रहा है। मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नेथन लायन की एक गेंद को रोकने के प्रयास में चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) एलबीडब्ल्यू हो गए।
सुनिल गावस्कर ने थमाई कैप

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को उनके 100वें टेस्ट पर सम्मानित किया गया। भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने इस मौके पर पुजारा को कैप दी। साथ ही उन्होंने चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) के लिए यह एक बेहद भावुक क्षण था। इस खास मौके पर उनकी फैमिली भी मौजूद रही। वहीं टीम के साथी खिलाड़ियों ने चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को सम्मान के तौर पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
भारत के लिए मैच बचाना मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लंच तक भारत ने पहली पारी में खेलते हुए 4 विकेट गंवाकर 88 रन बनाए थे। विराट कोहली 14 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अगर इस टेस्ट में वापसी करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों को लंबी पारी खेलनी होगी। भारत श्रंखला में 1-0 से आगे है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल एक बार फिर से हुए फ्लॉप, 2 बार DRS से बचें, लेकिन तीसरी बार हुए आउट, वीडियो वायरल