Cheteshwar-Pujara-Scored-352-Runs-In-Ranji

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हनुमान जी की तरह एक ऐसी मैराथन पारी खेली, जिससे विपक्षी टीम दंग रह गई। चेतेश्वर पुजारा ने अकेले 352 रनों की ऐसी पारी खेली, जिससे फैंस खुशी से झूम उठे। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। गेंदबाजों के पास उनका कोई जवाब नहीं था, पुजारा की यह ऐतिहासिक पारी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बन गई…

रणजी में Cheteshwar Pujara ने ठोक डाले 352 रन

Cheteshwar Pujara

दरअसल Cheteshwar Pujara के जिस पारी की हम बात कर रहे हैं, उन्होंने वो पारी 6-10 जनवरी 2023 तक चले रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ खेली थी। उन्होंने 427 गेंदों का सामना करते हुए 352 रन बनाए और 49 चौके और एक छक्का लगाया।

उनकी इस पारी ने न केवल सौराष्ट्र को 9 विकेट पर 718 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँचाया, बल्कि सेमीफाइनल में उनकी जगह भी पक्की कर दी। पुजारा की इस मैराथन पारी को देखकर हर कोई दंग रह गया और उनके फैंस भी काफी खुश हुए।

यह भी पढ़ें-कौन हैं अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल? क्या है प्रोफेशन और कितनी पढ़ी-लिखी? जानिए सबकुछ

सौराष्ट्र ने दर्ज की जीत, पुजारा बने हीरो

Cheteshwar Pujara

इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्पित वसावडा के नाबाद शतक (152) और शेल्डन जैक्शन (83) के अर्धशतक की बदौलत  अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक की टीम मनीष पांडेय के नाबाद 177 रनों की पारी के बावजूद 396 रन बनाए।

इसके बाद दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के कमाल से सौराष्ट्र ने 9 विकेट पर 718 रन बनाए। इस तरह ये मैच तो ड्रा हो गया, लेकिन पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त से सौराष्ट्र ने जीत हासिल की। इस मैच क चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन पारी के लिए याद रखा जाएगा।

फर्स्ट क्लास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुजारा का शानदार रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फर्स्ट क्लासणी क्रिकेट में निरंतरता के स्तंभ रहे हैं, उन्होंने 278 मैचों में 21,301 रन बनाए हैं। उनके इस रिकॉर्ड में 66 शतक और 81 अर्धशतक शामिल हैं, जो लंबी अवधि के प्रारूप में उनके दबदबे को दर्शाते हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7,195 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उन्हें भारत के सबसे विश्वसनीय लाल गेंद विशेषज्ञों में से एक बनाता है।

यह भी पढ़ें-‘राइज एंड फॉल’ में फूट-फूटकर रोईं धनश्री वर्मा, एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल बने वजह

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...