&Quot;ये तो सब का बाप निकाला&Quot; बांग्लादेश के खिलाफ Cheteshwar Pujaraने खेली लंबी पारी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
"ये तो सब का बाप निकाला" बांग्लादेश के खिलाफ Cheteshwar Pujaraने खेली लंबी पारी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

“ये तो सब का बाप निकाला” बांग्लादेश के खिलाफ Cheteshwar Pujaraने खेली लंबी पारी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल ∼

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) क बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार यानी 14 दिसंबर को चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। जहूर अहमद स्टेडियम में खेले जा रही इस सीरीज के पहले मुकाबले में जहां टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित रहा तो वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, अब उनकी यह पारी देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर पुजारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Cheteshwar Pujara ने खेली 90 रन की पारी

&Quot;ये तो सब का बाप निकाला&Quot; बांग्लादेश के खिलाफ Cheteshwar Pujaraने खेली लंबी पारी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
“ये तो सब का बाप निकाला” बांग्लादेश के खिलाफ Cheteshwar Pujaraने खेली लंबी पारी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे केएल राहुन ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी। इस मुकाबले में जहां विराट, केएल और राहुल जैसे खिलाड़ी बैक टू बैक आउट होते गए तो वहीं क्रिज पर आए पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम का जिम्मा संभाला। उन्होंने मुश्किल समय में खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 203 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए। उनकी इस पारी में 11 चौके शामिल रहे।

पुजारा की इस पारी की ही बदौलत टीम इंडिया खराब शुरूआत के बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। लिहाजा, फैंस भी उनकी इस पारी से बेहद खुश हैं और ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रियां दें रहे हैं।

फैंस ने सोशल मीडिया पर की पुजारी की तारीफ

https://twitter.com/TrollCricketICT/status/1602974441386176513?s=20&t=42s28BFGixHT0N7hAoeRAQ

यह भी पढ़िये :

“जिसे कहते थे खोटा सिक्का” उसी ने मुश्किल समय में बचाई टीम इंडिया की लाज, बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने खेली 46 रनों की पारी|

“जैसा बाप वैसा बेटा”, अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह रणजी डेब्यू में जड़ा शतक, सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...