Clash Between Rishabh Pant And Liton Das
Rishabh Pant

Rishabh Pant: चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह निर्णय सही साबित हुआ है। टीम इंडिया के शुरूआती 3 झटके काफी जल्दी लगे गए। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) और लिटन दास के बीच जुबानी जंग होती नजर आ रही है।

Rishabh Pant  और लिटन दास की हुई भिड़ंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 62 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसी दौरान ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास के बीच मैदान पर गहमा गहमी भी देखने को मिली। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के बेहद करीब आकर बहस करते हुए नजर आए। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

सामने आया वीडियो

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दरअसल, यह मामले 16वें ओवर का है, जब फील्डर का एक थ्रो ऋषभ पंत से टकराकर दूसरी दिशा में चला जाता है। पीछे खड़ा बांग्लादेशी खिलाड़ी गेंद को नहीं पकड़ पाता है और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेजी से एक सिंगल चुरा देते हैं। जैसे ही पंत विकेटकीपर लिटन दास के पास पहुंचते हैं, तो दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है।

दोनों की बातचीत देखकर लगता है कि दास सिंगल लेने पर आपत्ति जता रहे थे, लेकिन ऋषभ अपने फैसले पर अड़े रहे। आप भी इस मामले का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

https://Twitter.com/expert42983/status/1836639007633264694

https://Twitter.com/riseup_pant17/status/1836643925815095700?t=pN3FvgrQVgMdYNz3VTcE0Q&s=19

 

100 रन के पार भारत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0), और विराट कोहली (6) सस्ते में निपट गए थे। मगर फिर ऋषभ पंत ने 6 चौकों की मदद से 39 (52) रन की अच्छी पारी खेलते हुए टीम को दबाव से बाहर निकाला। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी 49*(94) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जहां उनका साथ केएल राहुल निभा रहे हैं। इस तरह 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 126/4 है।

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, इस दिन खलेंगे अपना विदाई मैच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...