Cricket Record: क्रिकेट की दुनिया में हर खिलाड़ी चाहता है वो ऐसा रिकॉर्ड बनाए जिसकी वजह से इतिहास के पन्नों में उसका नाम हमेशा के लिए दर्ज हो जाए. इसके लिए वह मैदान में घंटों पसीना बहाते हैं, और जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो नया अजूबा कर देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket Record) में 50 से ज्यादा रनों की पारी सबसे ज्यादा बार खेली है. आइए तो आगे जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में….
1. बाबर आजम

लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर और पूर्व कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket Record) में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. बता दें कि बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. वहीं, पूरे टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो बाबर आजम ने 131 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 4302 रन बनाए.
2. विराट कोहली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं. हालांकि बाबर से पहले कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket Record) में अब तक सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वह 39 बार ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन अब बाबर आजम 40वीं नंबर के साथ आगे निकल चुके हैं. वहीं, विराट कोहली के टी20 क्रिकेट के ऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 125 टी20i मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 137.0 के स्ट्राइक रेट के साथ 4188 रन बनाए.
3. रोहित शर्मा

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं. हिटमैन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 37 बार फिफ्टी प्लस रन की पारी खेल चुके हैं. वहीं, रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलेते हुए 159 मैचों में 4231 रन बनाए थे. अब बाबर आजम ने टीम इंडिया के इन 2 धुंरधरों को पीछे छोड़ दिया है.
4. मोहम्मद रिजवान

चौथे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम हैं. उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket Record) शानदार ही नहीं रहा है बल्कि रिजवान ने अपने बल्ले से अब तक 31 बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली है. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. 33 साल के मोहम्मद रिजवान ने अपने टी20 करियर में 106 मुकाबलों में 47.4 औसत और 125.4 के स्ट्राइक के साथ 3414 रन जड़े.
5. डेविड वॉर्नर

लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हैं. डेविड ने 29 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket Record) में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. जबकि, 39 साल के डेविड वॉर्नर ने 110 टी20 मुकाबलों में 33.4 की औसत, और 142.5 के स्ट्राइक रेट के साथ 3277 रुन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बैंक बैलेंस भी भारी हैं ये, जानिए दुनिया की टॉप 5 अमीर महिला खिलाड़ी
