Cricket World Cup: क्रिकेट (Cricket) अनिश्चिताओं के खेला है. यहां कभी भी कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है. भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup) खेला जा रहा है. इस साल वर्ल्ड कप में भी एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला है. वर्ल्ड कप के खेले गए 13वें मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लंड को हरा का पूरी क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। और यह कोइ पहला मौका नहीं है जब वर्ल्ड कप में ऐसे उल्ट फेर देखने को मिले हैं. इससे पहले भी कई अंडर रेटेड टीमों ने बड़ी-बड़ी टीम को हराया है. 1983 वर्ल्ड कप में जहां ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हरया था वहीं 1996 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को केन्या जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा था। आज हम ऐसे ही कुछ उलटफेर की बात करने जा रहे जहां बड़ी-बड़ी टीमों को अंडर रेटेड टीमों से हार का सामना करना पड़ा है.
वर्ल्ड कप के इतिहास कुछ बड़े उलटफेर
1983 वर्ल्ड कप, ज़िम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया: 1983 वर्ल्ड कप मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया था.
1996 वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज बनाम केन्या: 1996 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में केन्या ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
1999 वर्ल्ड कप, भारत बनाम ज़िम्बाब्वे: 1999 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत को लीसेस्टर में हराकर सबको हैरान कर दिया था.
1999 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे: भारत को हारने के बाद उसी वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को भी हरा दिया था. ज़िम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से शिकस्त दी थी.
1999 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: 1999 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में बांग्लादेश ने मजबूत मानी जा रही पाकिस्तान की टीम को 62 रनों से हरा दिया था.
2003 वर्ल्ड कप, श्रीलंका बनाम केन्या: 2003 वर्ल्ड कप में केन्या ने श्रीलंका को 53 रनों से हरा दिया था. इस वर्ल्ड कप में केन्या की टीम सेमीफइनल में पहुंचने में सफल रही थी.
2007 वर्ल्ड कप, भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय क्रिकट फैंस के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था. इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने पांच विकेट से जीतकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था.
2007 वर्ल्ड कप, आयरलैंड बनाम पाकिस्तान: 2007 वर्ल्ड कप का यह दूसरा उल्टफेर था. आयरलैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर पाकिस्तान को भी वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर दिया था.
2011 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: वर्ल्ड कप 2011 आयरलैंड ने बड़ी उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया था.
2015 वर्ल्ड कप, आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज: 2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज़ को करारी शिकस्त दी थी. 305 रनों के लक्ष्य को आयरलैंड ने 25 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खेल रहे 5 खिलाड़ियों पर IPL 2024 में पैसों की होगी बरसात, नंबर-3 के 30 करोड़ तय
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ियों में डाली दरार, कहा ‘विराट कोहली के आगे सचिन बच्चा है’