Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6…..141 गेंदों में ठोक डाले 314 रन, तिहरा शतक मारकर इस बल्लेबाज ने हिला डाला पूरा क्रिकेट जगत

Cricketer: 141 Gendo Me Thok Dale 314 Run

Cricketer: क्रिकेट के मैदान पर ऐसा विस्फोटक प्रदर्शन शायद ही कभी देखने को मिला हो, 50 ओवर के फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन एक युवा बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए ऐसा कमाल कर दिखाया है कि पूरा क्रिकेट जगत दंग रह गया। इस बल्लेबाज (Cricketer) ने महज 141 गेंदों में 314 रन कूट डाले है। आइए जानते है इस कौन है ये खिलाड़ी और उनकी इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…..

बल्लेबाज ने 141 गेंदों में ठोक डाले 314 रन

Cricketer
Cricketer

दरअसल, हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है, वो भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Cricketer) हरजस सिंह है। आपको बता दें, हरजस सिंह ने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। हरजस सिंह ने दूसरी पारी में सिडनी के खिलाफ वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से खेलते हुए मात्र 141 गेंदों में यह शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 35 गगनचुंबी छक्के निकले, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत है। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के 5 प्लेयर, जिनमें 3 भारतीय चमके

चौकों-छक्कों की बरसात

हरजस सिंह (Cricketer) ने अपनी 314 रनों की पारी में 35 छक्के और 12 चौके लगाकर कुल 252 रन सिर्फ बाउंड्रीज से ही बटोरे। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जबकि दूसरा शतक उन्होंने महज 58 गेंदों में पूरा करते हुए कुल 132 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा। जिसके बाद आखिरी ओवर में वह 314 रन बनाकर आउट हो गए। हरजस सिंह की इस तूफानी पारी के दम पर वेस्टर्न सबर्ब्स ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 483 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

अंडर-19 विश्व कप में कर चुके है प्रतिनिधत्व

आपको बता दें, हरजस सिंह (Cricketer) अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधिव कर चुके है। 2024 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ जीत में  सबसे ज्यादा 55 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिलहाल हरजस सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ने के बाद उन्होंने मज़ेदार किस्सा सुनाया और कहा, “मैंने कल अपनी मां से पूछा था कि अगर मैं शतक जड़ दूं, तो क्या आप मुझे अपनी कार चलाने देंगी?  जिसपर उन्होंने मुझे चुप रहने को कहा। सच कहूं तो मैं आज सिर्फ 100 रन बनाकर ही खुश था।”

यह भी पढ़ें: अब कब ODI मैच खेलेंगे रोहित-विराट, जानिए कब और किसके साथ होगी भिड़त ?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...