टी20 वर्ल्ड कप में बेशक से टीम इंडिया का करारी हार मिली है,लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला इस टुर्नामेंट में खूब चला है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरने के बाद सूर्या व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंच गए हैं। बता दें कि टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज में टी20 की कमान स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।
वहीं दूसरी ओर शिखर धवन के हाथों में एक बार फिर से वनडे टीम की कप्तानी आ गई हैं। बहरहाल, इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनकी यहीं खुशी हाल ही में एक ट्वीट के द्वारा मालूम हुई है।
Suryakumar Yadav ने न्यूज़ीलैंड के वेलिंगटन पर किया ट्वीट
Hello Yadav 😂 https://t.co/ALgBHmTkI0
— Amanda Wellington (@amandajadew) November 13, 2022
दरअसल अगली सीरीज के लिए हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न्यूज़ीलैंड पहुंचे हैं। वहीं इस दौरे के लिए सूर्या बेहद खुश है। उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार अपने एक ट्वीट के जरिये किया है। बता दें कि सूर्या ने न्यूज़ीलैंड के वेलिंगटन पहुंचते ही एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “हैलो वेलिंगटन।”
वहीं उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन ने लिखा है कि, “हेल्लो यादव” साथ ही उन्होंने एक हंसने वाले इमोजी भी पोस्ट किया है। दरअसल अमांडा वेलिंगटन का नाम और शहर का नाम एक जैसा है। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं।
टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर पहुंची

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। जहां टी20 सीरीज़ की शुरुआत 18 नवंबर, शुक्रवार से होगी। इसके बाद दूसरी सीरीज का मैच 20 नवंबर, रविवार और तीसरा मैच 22 नवंबर, मंगलवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा।
इसके साथ ही वनडे सीरीज़ की शुरूआत 25 नवंबर, शुक्रवार से होंगी। सीरीज़ का दूसरा मैच 27 नंवबर, रविवार और तीसरा मैच 30 नवंबर, बुधवार को होगा।
टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
यह भी पढ़िये :