Posted inक्रिकेट

टैलेंट था वर्ल्ड क्लास, लेकिन शराब ने बर्बाद कर दिया इन 3 क्रिकेटर्स का करियर

टैलेंट था वर्ल्ड क्लास, लेकिन शराब ने बर्बाद कर दिया इन 3 क्रिकेटर्स का करियर

Cricketers Drug Addiction: क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं, जहां अनुशासनता बहुत महत्वपूर्ण है. अगर खिलाड़ी अपने वर्कआउट और डाइट पर ध्यान न दें तो कभी सफल नहीं हो सकते हैं. लेकिन कुछ क्रिकेटर्स भटक जाते हैं, और गलत राह पर चल अपना करियर बर्बाद कर लेते हैं. दरअसल, इतिहास में कुछ क्रिकेटर्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने नशे की लत में अपना करियर बर्बाद कर लिया. चलिए तो जानते है, कौन हैं यह क्रिकेटर्स (Cricketers Drug Addiction) जिन्होंने ड्रग्स और शराब की वजह से अपना बना-बनाया करियर बर्बाद कर दिया……

1. विनोद कांबली (Vinod Kambli)

विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट टीम के वो प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे, जिनके आगे अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी हार मान जाके थे. उन्होंने अपने करिययर में-2000) भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले, और 1084 रन बनाए. वनडे में 104 और 2477 रन जोड़े. इसके अलावा कांबली के नाम तीन टेस्ट शतक और सबसे कम पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी हैं. हालांकि शराब पीने (Cricketers Drug Addiction) की बुरी लत और अनुशासनहीनता की वजह से विनोद कांबली अपना करियब बर्बाद कर बैठे.

2. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)

एंड्रयू साइमंड्स (1975-2022) ऑस्ट्रेलियाई टीम के खतरनाक खिलाड़ी (Cricketers Drug Addiction) रहे हैं. जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, ऑफ-स्पिन गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए जाने जाते थे. लेकिन अटैकिंग बैटिंग ऑलराउंडर की शराब पीने की लत ने करियर खत्म कर दिया. एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे, 26 टेस्ट और 14 टी20 मैच खेले थे. इसके अलावा वह 2003 और 2007 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे. लेकिन जल्द ही शराब की वजह से अपना करियर खत्म कर बैठे.

3. जेसी राइडर (Jesse Ryder)

1984 में जन्में न्यूजीलैंड के दमदार बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जेसी राइडर (Cricketers Drug Addiction) का अंतर्राष्ट्रीय करियर (2008-2014) शानदार रहा. खासकर भारत के खिलाफ उन्होंने 2009-10 में धमाकेदार प्रदर्शन किया. लेकिन अपनी शराब की लत की वजह से जेसी राइडर अपना सब कुछ खो बैठे. गौरतलब है कि मार्च 2013 में कुछ लोगों ने क्रिकेटर पर जानलेवा हमला किया. जिसके बाद वह कुछ दिनों तक कोमा में भी रहे. कमबैक के बाद उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा. हालांकि शराब की लत नहीं छोड़ पाए, और धीरे-धीरे अपना करियर बर्बाद कर लिया.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप हो सकते हैं ये सीनियर खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिलेगा मौका

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...