Csk-Suffered-A-Bad-Defeat-From-Rcb-In-The-First-Season-Of-Ipl-2024-These-Three-Will-Be-The-Big-Reasons

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस महामुकाबले से पहले अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कौन सी टीम इस मैच को जीतने वाली है. कागजों पर दोनों टीमें मजबूत दिख रही हैं. लेकिन इस मैच में आरसीबी की टीम सीएसके को हरा सकती है. आज हम आपको इसके पीछे के तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

IPL 2024 में डेवोन कॉनवे का टीम में न होना

Devon Conway

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) चोट के कारण फिलहाल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हैं। पिछले सीजन में उन्होंने टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी. रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करते हुए उन्होंने लगभग हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन उनके टीम से बाहर होने का असर टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है.

बॉलिंग लाइनअप है कमजोर

Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की दूसरी सबसे बड़ी समस्या उनका बॉलिंग अटैक है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई टीम की गेंदबाजी लाइनअप कुछ खास नजर नहीं आ रही है. मैथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) डेथ ओवरों में कारगर साबित हो सकते हैं, लेकिन वह चोट से जूझ रहे हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। ऐसे में ये टीम के लिए चिंता की बात है.

सिर्फ 2 महीने में करोड़ों कमा लेते हैं RCB के 5 खिलाड़ी, टॉप पर है विराट कोहली का नाम 

रहाणे और चाहर का खराब फॉर्म

Csk

पिछले सीजन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और बीच के ओवरों में टीम को स्थिरता दी थी. लेकिन हाल ही में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. ऐसे में टीम के लिए उनका प्रदर्शन टीम की चिंता बढ़ा सकता है. इस बीच टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से चाहर नई गेंद से विकेट लेने में सफल नहीं हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘6,6,6,6,6…’, 24.75 करोड़ी खिलाड़ी की रिंकू सिंह ने निकाली हवा, दनादन की छक्कों की बरसात, तो लटक गया स्टार्क का मुंह