Daaru Ke Nashe Me Khelne Utare Ye 4 Crickters
daaru ke nashe me khelne utare ye 4 Crickters

Crickters:  क्रिकेट की दुनिया में भी खिलाड़ी शराब के शौकीन रहे हैं। कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जब क्रिकेटर्स (Crickters) नशे में धुत होकर मैदान पर खेलने तक पहुंच गए. ये घटनाएं फैंस और मीडिया के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय बनीं. आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने शराब पीकर स्डेडियम में चौके-छक्के जड़े.

शराब के नशे में धुत होकर मैदान पर उतरे ये 4 क्रिकेटर्स, एक तो खेल के बीच सरेआम बेहोश होकर गिर पड़ा

1.हर्शल गिब्स

Crickters
Crickters

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया था कि, साल 2006 में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में वह हैंगओवर में थे. उन्होंने एक दिन पहले अपने दोस्त के साथ खूब शराब पी थी. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बनाए थे.

वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए गिब्स ने 111 गेंदों में 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी से अफ्रीका को जीत दिलाई. बता दें कि विराट कोहली हर्शल गिब्स के फैन हैं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान गिब्स को अपनी फेवरेट खिलाड़ी करार दिया था.

2.गैरी सॉबर्स

 Crickters
Crickters

लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सॉबर्स हैं. उन्होंने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि,1973 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने अपने एक दोस्त को बुलाया और सुबह 9 बजे तक लगातार शराब पी. इसके बाद वह नहाकर मैदान में उतरे और तूफानी बैटिंग करते हुए लॉर्ड्स टेस्ट में शतक जमाया.

3.एंड्रयू साइमंड्स

 Crickters
Crickters

ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शामिल दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से पहले उन्होंने शराब पीकर जमकर हंगामा किया था. नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि होटल में अपने साथी खिलाड़ियों के सामने ही वे खड़े-खड़े गिर पड़े थे.

विराट कोहली की कप्तानी में खूब खेले ये 5 खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में नहीं मिला एक मौका

4.एंड्रयू फ्लिंटॉफ

 Crickters
Crickters

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम शामिल हैं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले नशा किया था. इतना ही नहीं बल्कि नशे में धुत होने के बावजूद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपने करियर की दूसरी टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी.

ये भी पढ़ें: इन 5 धुरंधरों ने U-19 में मचाया था धमाल, लेकिन Team India में खेलने का नहीं मिला मौका

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...